हरभजन सिंह ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल..अब दिग्गज ने लगा दी क्लास। विश्व कप 2023 में 27 अक्टूबर को खेले गए पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के मैच में अंपायरिंग पर कई बार सवाल उठाए गए।
Spinner हरभजन सिंह इस मामले में कहा पीछे रहने वाले थे:-
फैंस से लेकर कई Former क्रिकेटरों ने इस मैच में खराब अंपायरिंग बताई। वहीं, भारतीय टीम के Former Spinner हरभजन सिंह इस मामले में कहा पीछे रहने वाले थे।
ये भी पढ़े: 9 साल बाद भारत में खेला जाएगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम टेस्ट मैच
उन्होंने भी पाकिस्तान टीम की हार का कारण खराब अंपायरिंग को बताया और आईसीसी एक नया नियम बनाने की बात भी कह दी। हरभजन के इस बयान के बाद अब साउथ अफ्रीका के Former Legendary Cricketer ग्रीम स्मिथ ने सोशल मीडिया पर हरभजन की क्लास लगा दी।
रासी वैन डर डुसेन को अंपायर ने एल्बीडब्ल्यू आउट दे दिया था:-
दरअसल दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन को अंपायर ने एल्बीडब्ल्यू आउट दे दिया था जिसके बाद उन्होंने थर्ड अंपायर का सहारा लिया लेकिन बाद में Decision अंपायर कॉल से आया और उनको वापिस पवेलियन लौटना पड़ा।
वहीं, दूसरी बार हारिस रऊफ की गेंद पर तबरेज शम्सी को भी अंपायर कॉल पर नॉटआउट दिया गया जिसके बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों में भी काफी Disappointment देखने को मिला।
खराब नियमों के कारण पाकिस्तान को यह मैच गंवाना पड़ा:-
इसको लेकर हरभजन ने ट्वीट करके लिखा कि, “खराब अंपायरिंग और खराब नियमों के कारण पाकिस्तान को यह मैच गंवाना पड़ा।
आईसीसी को यह नियम बदलना चाहिए.. अगर गेंद स्टंप पर लग रही है तो आउट है, अंपायर ने आउट दिया या नॉट आउट, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.. Otherwise Technology का क्या फायदा???”
हरभजन सिंह के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए साउथ अफ्रीकी दिग्गज ग्रीम स्मिथ ने लिखा कि, “भज्जी अंपायर्स कॉल पर मैं भी आपके जैसा ही महसूस करता हूं, लेकिन रासी वैन डर डुसेन और दक्षिण अफ़्रीका में भी यही Emotion हो सकती है?”
ये भी पढ़े: SA vs PAK वनडे वर्ल्ड कप 2023: सांसे रोक देने वाले रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका की जीत
स्मिथ के सवाल पूछे जाने के बाद सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। बता दें, इस मैच को साउथ अफ्रीका ने एक विकेट से अपने नाम कर लिया। जिसके बाद अब पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है।