ICC ODI World Cup 2023: जीत के बाद सामने आया केएल राहुल का मजेदार रिएक्शन। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज भारतीय नजरिए से बेहद शानदार हुआ है.

टीम इंडिया छह विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब:-

ब्लू टीम ने टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया छह विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही.

ये भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तानी यू ट्यूबर ने बनाया मजेदार गाना

राहुल को उम्दा पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘हम (राहुल और कोहली) ज्यादा बात नहीं कर रहे थे. मैं बस विकेट पर जमने की कोशिश कर रहा था.

ICC ODI World Cup 2023: जीत के बाद सामने आया केएल राहुल का मजेदार रिएक्शन

हमें टेस्ट क्रिकेट जैसी बल्लेबाजी करनी होगी:-

ड्रेसिंग रूम में मैं बस नहाकर आया ही था कि तीन विकेट हमारे गिर चुके थे. मैदान में कोहली ने मुझसे कहा सीधे बैट से प्रॉपर शॉट खेलने की जरूरत है. कुछ समय के लिए हमें टेस्ट क्रिकेट जैसी बल्लेबाजी करनी होगी।’

उन्होंने आगे कहा, ‘विकेट से शुरूआती समय में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, लेकिन जब एक बार ओस गिरना शुरू हुआ तो बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो गई. हालांकि विकेट पर दोहरा उछाल देखने को मिल रहा था.

आखिरी के ओवरों में मैं सोच रहा था कि कैसे मैं अपना शतक पूरा कर सकता हूं. इस बीच मुझे समझ में आया कि अगर मैं एक चौका और एक छक्का लगाने में कामयाब हो जाता हूं तो यह पूरा हो सकता है. लेकिन आखिरी गेंद कुछ ज्यादा ही अच्छे से बल्ले पर आ गई. कोई बात नहीं कभी और शतक पूरा करूंगा अब.’

ICC ODI World Cup 2023: जीत के बाद सामने आया केएल राहुल का मजेदार रिएक्शन

जीत का श्रेय विराट कोहली और केएल राहुल को जाता है:-

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “मैं नर्वस था, आप अपनी पारी की शुरुआत इस तरह से नहीं करना चाहेंगे, इसका श्रेय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जाता है क्योंकि उन्होंने अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी की हालांकि हमने भी खराब शॉट खेले।

जब आपके पास इस तरह का लक्ष्य होता है तो आप चाहते हैं कि पॉवरप्ले में अधिक से अधिक रन बनाएं। जिस तरह से लक्ष्य का पीछा करते जीत मिली इसका श्रेय विराट कोहली और केएल राहुल को जाता है।”

वहीं भारतीय टीम के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘हम करीब 50 रन पीछे रह गए. विकेट स्पिनरों की मददगार थी. इसके अलावा भारत के पास अच्छे गेंदबाज हैं. मुकाबले में हम दो स्पिनरों के साथ उतरे थे.

ICC ODI World Cup 2023: जीत के बाद सामने आया केएल राहुल का मजेदार रिएक्शन

ये भी पढ़े: IND vs AUS: 36 साल बाद Ravindra Jadeja ने दोहराया World Cup में यह कारनामा

अगर लक्ष्य 250 रन होता तो परिणाम कुछ और ही होता। विराट एक शानदार खिलाड़ी हैं. टॉस के बाद मैंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसका मुझे कोई पछतावा नहीं है.’