World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में Ravindra Jadeja ने अपनी गेंदबाजी से जमकर महफिल लूटी। Jaddu के आगे कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। भारतीय स्पिनर ने Steve Smith, Marnus Labuschagne जैसे बैटर को अपने स्पिन जाल में फंसाते हुए ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी।

Ravindra Jadeja ने किया कमाल :-

Jaddu ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहले Steve Smith को क्लीन बोल्ड किया। Ravindra Jadeja की टर्न लेती हुई गेंद को स्मिथ पूरी तरह से समझने में नाकाम रहे और बॉल उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी। वहीं, इसके बाद Jadeja ने अगले ओवर में Marnus Labuschagne और Alex Carey को पवेलियन की राह दिखाई। अपने 10 ओवर के स्पेल में जडेजा ने सिर्फ 28 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके।

IND vs AUS: 36 साल बाद Ravindra Jadeja ने दोहराया World Cup में यह कारनामा .

ये भी पढ़े :- कनाडा क्रिकेट टीम 2023: पहली बार किया T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई

जडेजा भारत की ओर से वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में तीन विकेट चटकाने वाले महज दूसरे भारतीय स्पिनर बने हैं। जड्डू से पहले यह कारनामा Maninder Singh ने साल 1987 में करके दिखाया था। यानी जडेजा ने 36 साल बाद विश्व कप में कमाल करके दिखाया है।

Kuldeep Yadav ने फेंका बेहतरीन स्पेल :-

Kuldeep Yadav ने चेन्नई के MA Chidambaram Cricket Stadium में खेले जा मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की। चाइनामैन बॉलर ने अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 42 रन खर्च किए और दो बड़े विकेट चटकाए। Maxwell को पवेलियन भेजने के साथ-साथ भारतीय स्पिनर ने David Warner का बड़ा विकेट भी झटका। इसके साथ ही उन्होंने बीच के ओवर्स में कंगारू बैटर्स पर पूरी तरह से दबाव बनाए रखा।

ये भी पढ़े :- World Cup 2023: Aiden Markram के धांसू शतक से तितर-बितर हुआ World Cup का रिकॉर्ड बुक