Shubman Gill और Sara Tendulkar: ICC ODI World Cup 2023 का 17वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम ने 256 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के ओपनर्स ने कमाल की शुरुआत की।

Shubman Gill की अर्धशतकीय पारी :-

Gill अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए तो कप्तान रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट हुए। मैच में शुभमन गिल को सपोर्ट करने के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर पहुंची हुई नजर आई।

Shubman Gill के दो गगनचुंबी सिक्स देख Sara Tendulkar हुई इंप्रेस :-

सारा तेंदुलकर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शुभमन गिल की बाउंड्री पर वह अपने रिएक्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।

दरअसल, Shubman gill ने हसन द्वारा डाले गए पारी के 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाया। इस चौके को देख फैंस के साथ ही स्टैंड्स पर बैठी Sara Tendulkar खुशी के मारे झूम उठी।

वह गिल की बाउंड्री देख जोरों से तालियां बजाती हुई दिखी। उन्होंने इसके बाद पारी के 10वें ओवर में भी तालियां बजाते हुए गिल को सपोर्ट और चीयर किया, जिसमें उन्होंने नसुम अहमद के खिलाफ दो छक्के ठोके।

ये भी पढ़े :- ICC वनडे विश्व कप 2023: विराट कोहली बने सबसे प्रभावशाली फील्डर

ODI वर्ल्ड कप में शुभमन गिल की पहली फिफ्टी :-

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बीच 88 रन की साझेदारी हुई। यह साझेदारी 13वें ओवर में टूटी जब रोहित को आउट किया गया। रोहित ने 40 गेंदों में 48 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

गिल भी 20वें ओवर में पवेलियन लौटे, उन्हें मेहदी हसन मिराज ने महमुदुल्लाह के हाथों कैच आउट कराया। गिल ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए। उन्होंने अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक जमाया, जबकि ये उनका पहले वनडे वर्ल्ड कप में अपनी पहली फिफ्टी रही।

ये भी पढ़े :- ICC वनडे WC 2023 अंक तालिका: न्यूजीलैंड की जीत से टीम इंडिया को हुआ नुकसान