IND vs BAN, Virat Kohli: ICC ODI World Cup के 17वें मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम की पारी के 9वें ओवर में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा।

स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya का एंकल ट्विस्ट हुआ और वह दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर गए। उन्हें दर्द में देख फिजियो टीम पट्टी लगाते हुए देखा गया। हार्दिक के चोटिल होने के चलते उनका ओवर पूरा करने की जिम्मेदारी विराट कोहली को मिली।

स्टेडियम में मचा कोहली-कोहली का शोर :-

पुणे के MCA स्टेडियम में Virat Kohli को गेंदबाजी करता हुआ देख फैंस के मुंह से सिर्फ कोहली-कोहली की आवाजें निकली, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं जब Virat Kohli ने हाथ में गेंद थामी हो, इससे पहले भी किंग कोहली ने यह कारनामा किया है।

ये भी पढ़े :- Rohit sharma driving: ओवरस्पीडिंग के लिए ट्रैफिक चालान काटा गया

Virat Kohli ने World Cup में 8 साल बाद की गेंदबाजी :-

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli ने विश्व कप में आठ साल बाद गेंदबाजी की। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में हार्दिक के चोटिल होने के बाद हाथ में गेंद थामी। वनडे में विराट ने आखरी बारअगस्त 2017 में कोलंबों के प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ बॉलिंग की थी।

विराट कोहली ने साल 2015 वर्ल्ड कप सेमि फाइनल्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओवर डाला था जिसमें कोहली ने 7 रन दिए थे। इसके अलावा विराट कोहली ने साल 2011 विश्व कप के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी की थी और साल 2011 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भी बॉलिंग की थी।

IND vs BAN: World Cup में खत्‍म हुआ 8 साल का इंतज़ार, Virat Kohli ने किया कमाल .

कुल मिलाकर, कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फेंके गए 161.5 ओवरों में सभी प्रारूपों में आठ विकेट लिए हैं।

IND vs BAN मैच के दौरान Hardik Pandya हुए चोटिल :-

बांग्लादेश की पारी के 9वें ओवर में हार्दिक पांड्या चोटिल होने के बाद अब स्कैन के लिए हॉस्पिटल गए है। उम्मीद कि जा रही है कि वह पूरी तरह से फिट होने के बाद वापसी करेंगे।

ये भी पढ़े :- IND vs BAN: मैं नहीं कोहली मेरे खिलाफ स्लेजिंग करते हैं- रहीम