IND vs NED: भारतीय टीम ने World Cup 2023 के 45वें और लीग स्टेज के आखिरी मैच में नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया। दिवाली के दिन टीम इंडिया ने फैंस को जीत का तोहफा दिया। बेंगलुरु के M Chinnaswamy स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी से कमाल दिखाया और इस विश्व कप की लगातार 9वीं जीत दर्ज की।
मैचमें पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रन बनाए। इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 47.4 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारत के 18 अंक हो गए है और वह अंक तालिका में शीर्ष रहा।
मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर Ravindra Jadeja ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके और इस दौरान उन्होंने भारत के महान लेग स्पिनर और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का 27 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर Ravindra Jadeja ने 9 ओवर में कुल 49 रन के साथ 2 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने World Cu में एक बड़ा कारनामा किया। रRavindra Jadeja World Cup के किसी संस्करण में सर्वाधिक 16 विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन गए हैं।
ये भी पढ़े :- अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बेसहारा लोगों को दिया दिवाली Gift
उन्होंने इस दौरान पूर्व भारतीय लेग स्पिनर Anil Kumble को पछाड़ा, जिन्होंने 1996 World Cup में कुल 15 विकेट चटकाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर युवराज सिंह का नाम है, जिन्होंने साल 2011 World Cup में कुल 15 विकेट झटके थे।
प्लेयर | विकेट |
रवींद्र जड़ेजा (2023) | 16 |
अनिल कुंबले (1996) | 15 |
युवराज सिंह (2011) | 15 |
कुलदीप यादव (2023) | 14 |
मनिंदर सिंह (1987) | 14 |
ये भी पढ़े :- Sri Lanka का ‘Bad Luck’ नहीं छोड़ रही पीछा, अब Champions Trophy से भी हुई बाहर
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…