World Cup इतिहास में भारत के खिलाफ जो पिछले 48 साल में नहीं हो सका था, वो Daryl Mitchell ने धर्माशाला में कर दिखाया। कीवी बल्लेबाज ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए World Cup में अपना पहला और वनडे करियर का पांचवां शतक लगाया।
Daryl Mitchell न्यूजीलैंड की तरफ से 50 ओवर के World Cup में भारत के खिलाफ शतक जमाने वाले महज दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। Mitchell 48 साल में टीम इंडिया के खिलाफ World Cup में सेंचुरी लगाने वाले पहले कीवी बैटर हैं।
Mitchell से पहले साल 1975 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज Glenn Maitland Turner ने भारत के खिलाफ इस मेगा इवेंट में शतक लगाया था। Mitchell ने 127 गेंदों का सामना करते हुए 130 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और पांच छक्के जमाए।
शतकीय पारी खेलने के साथ-साथ Darryl Mitchell ने एक और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया। Ravindra के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की ओर से World Cup में Mitchell ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप की। कीवी टीम के दोनों बैटर ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी जमाई। Rachin Ravindra ने 87 गेंदों पर 75 रन की दमदार पारी खेली।
Rachin Ravindra के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। टीम ने अपने आखिरी आठ विकेट 95 रन जोड़कर गंवाए। Mohammed Shami ने अंतिम ओवर्स में कहर बरपाते हुए लगातार दो गेंदों पर Mitchell Santner और Matt Henry को क्लीन बोल्ड किया। वहीं, Darryl Mitchell की पारी का अंत शमी ने पारी के लास्ट ओवर में किया।
ये भी पढ़े :- WBBL: अपने टूटे बैट से ग्रेस हैरिस ने तूफानी पारी खेली, रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…