IND vs NZ: 2023 विश्व कप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को सेमि फाइनल्स में 70 रनो से करारी हार दी है। इस मैच के हीरो विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी रहे जिन्होनें अपने शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को अपने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 70 गेंदों पर शानदार 105 रन की शतकीय पारी खेली।
मोहम्मद शमी ने इस मैच में अपने प्रदर्शन से सबको चौका दिया। उन्होनें अपने स्पेल में मात्र 57 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किये और इसी के साथ कई रिकॉर्ड को तोड़कर क्रिकेट इतिहास के पन्नो में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवाया।
शमी ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को ODI वर्ल्ड कप में पीछे छोड़ सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है । यह मुकाम हासिल करने में शमी को मात्र 17 मैचेस लगे। इसके अलावा शमी अब ODI वर्ल्ड में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करवा चुके है। इसमें भी इन्होनें मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि 4 बार हासिल की है। स्टार्क के नाम 5 विकेट हॉल 3 बार दर्ज है।
साथ ही शमी भारत की और से वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ स्पेल डालने वाले बॉलर भी बन गए है। उन्होनें आशीष नेहरा के 6/23 को पीछे छोड़ इस मैच में 7/57 का शानदार प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़े :- IND vs NZ सेमीफाइनल: वानखेड़े पिच पर विवाद होने के बाद बीसीसीआई का पलटवार
इसके बाद बात करे विराट कोहली की तो उन्होनें इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। कोहली ने 2023 विश्व कप सेमि फाइनल में अपना आठवां पचास प्लस स्कोर बनाते ही तेंदुलकर के एक विश्व कप edition में सबसे जयादा अर्ध शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कोहली ने तेंदुलकर के 7 अर्ध शतक को पीछे छोड़ इस वर्ल्ड कप में 8 अर्ध शतक बना लिए है।
इसके बाद 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली सिंगल लेकर ODI वर्ल्ड कप इतिहास के एक edition में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी भी बन गए है। किंग कोहली सचिन तेंदुलकर के 2003 वर्ल्ड कप एडिशन में 673 रनो को पीछे छोड़ वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 711 रन बना चुके है।
ये भी पढ़े :- PCB ने Shan Masood को टेस्ट कप्तान नियुक्त किया, Shaheen Afridi बने T20Is के कप्तान
इसके बाद सबसे बड़ा रिकॉर्ड जो विराट कोहली ने तोडा है वह है तेंदुलकर का 49 ODI शतकों का रिकॉर्ड। कोहली ने इस मैच में तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए अपना शतक नंबर 50 लगाया। ODI क्रिकेट के इतिहास में अब किसी भी खिलाड़ी ने कोहली से ज्यादा शतक नहीं लगाए हैं।
तेंदुलकर ने अपनी 451वीं ODI पारी में 49वां शतक लगाया था जबकि किंग कोहली को यह मुकाम हासिल करने में 279 ODI पारी लगी।
You will get RR vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs MUL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PES vs QUE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ISL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…