Ind vs PAK: भारतीय टीम ने World Cup 2023 के 12वें मैच में पाकिस्‍तान को 7 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने ODI World Cup में पाकिस्‍तान पर 8-0 की बढ़त बनाई।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

Ind vs PAK: ‘हम आए, हमने देखा और हम ढह गए’, जानें पाक मीडिया ने कैसे दिए रिएक्‍शन

ये भी पढ़े :- World Cup 2023: Kane Williamson के फ्रैक्चर की पुष्टि, Blundell को मिला मौका

Ind vs PAK: पाकिस्‍तान मीडिया के रिएक्‍शन :-

पाकिस्‍तान टुडे ने भारत-पाक मैच को बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया और किसी अन्‍य मैच तरह का कवरेज दिया। पाकिस्‍तान टुडे ने लिखा, ‘निराशाजनक एकतरफा मुकाबला।’ इसमें लिखा गया, ”भारत ने पाकिस्‍तान को सभी विभागों में मात दी।

बिजनेस रिकॉर्डर ने लिखा, ”भारत ने अपना अजेय अभियान जारी रखा और शनिवार को अहमदाबाद में वर्ल्‍ड कप 2023 के ब्‍लॉकबस्‍टर मैच में पाकिस्‍तान को सात विकेट से मात दी।”

द फ्राइडे टाइम्‍स ने लिखा, ”अहमदाबाद में पूरी तरह से ढहने के साथ पाकिस्‍तान का इंडिया एक्‍सप्रेस वर्ल्‍ड कप इरादा।” इसमें साथ ही कहा गया, ”यह सिर्फ ऐसा मामला है, जिसमें पाकिस्‍तान के लिए सवाल ही हैं, जवाब नहीं।”

Ind vs PAK: ‘हम आए, हमने देखा और हम ढह गए’, जानें पाक मीडिया ने कैसे दिए रिएक्‍शन

यहां भी पाकिस्‍तान की हुई खिंचाई :-

जियो न्‍यूज ने लिखा, ”पाकिस्‍तान उस लय को तोड़ने में नाकाम रहा और ऑलराउंड भारत ने World Record 8-0 से बेहतर किया। भारत ने सभी विभागों में पाकिस्‍तान को मात दी।”

द डॉन ने लिखा, ”पाकिस्‍तान बनाम भारत वर्ल्‍ड कप मैच के बाद पाकिस्‍तानी फैंस पर निराशा, अविश्‍वास और इस्‍तीफा ऐसी तीन भावनाएं हैं जो मंडरा रही हैं। हम आए, हमने देखा और हम ढह गए।”

Ind vs PAK: शोएब अख्‍तर का पोस्‍ट :-

पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने अपने एक्‍स हैंडल पर वीडियो पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन लिखा, ”शानदार बल्‍लेबाजी विकेट पर मौका गंवा दिया। निराश। बहुत निराश। भारतीय गेंदबाजों ने कितनी बेहतरीन गेंदबाजी की। शाबाश।”

ये भी पढ़े :- पाकिस्तान पर जीत के बाद विराट कोहली का अनुष्का के लिए प्यारा इशारा हुआ वायरल