IND vs PAK, Rohit Sharma: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में Rohit Sharma का शो सुपरहिट रहा। हिटमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में बल्ले से जमकर तबाही मचाई। 50 ओवर के फॉर्मेट में रोहित टी-20 वाले अंदाज में बैटिंग करते हुए नजर आए और उन्होंने महज 63 गेंदों पर 86 रन की आतिशी पारी खेली।

Sachin Tendulkar से आगे निकले ‘Hit Man’ :-

Rohit Sharma ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर खास मामले में Sachin Tendulkar को पीछे छोड़ दिया है। हिटमैन अब World Cup में भारत की तरफ से रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के नाम अब 7 फिफ्टी दर्ज हो गई हैं, जबकि सचिन ने 6 अर्धशतक जमाए थे। धोनी के नाम भी सिर्फ 4 अर्धशतक ही दर्ज हैं।

IND vs PAK मैच में Rohit Sharma ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, Sachin-Dhoni को छोड़ा पीछे

ये भी पढ़े :- भारत और पाकिस्तान मैच से पहले विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा पहुंचीं अहमदाबाद

बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ चौथा अर्धशतक :-

Rohit Sharma ने ODI क्रिकेट में कप्तान के तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ यह अपना चौथा अर्धशतक जमाया है। रोहित ने इस मामले में भी सचिन तेंदलुकर को पीछे छोड़ा है। पड़ोसी मुल्क के खिलाफ बतौर कैप्टन सबसे ज्यादा छह फिफ्टी जमाने का रिकॉर्डMS Dhoni के नाम है। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अजहरुद्दीन और तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ मौजूद हैं।

Rohit Sharma धोनी-कोहली के क्लब में हुए शामिल :-

Hit Man का बतौर कप्तान ICC World Cup 2023 में यह दूसरा अर्धशतक रहा। इस फिफ्टी के साथ ही हिटमैन ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। एक विश्व कप में कप्तान के तौर पर रोहित और धोनी के नाम दो-दो अर्धशतक दर्ज हो गए हैं। इस मामले में पांच फिफ्टी के साथ Virat Kohli टॉप पर काबिज हैं।

ये भी पढ़े :- अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री पुरस्कार विजेता गौतम गंभीर का 42वां जन्मदिन