IND vs PAK: ICC World Cup 2023 में शनिवार, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का उत्साह पहले से ही चरम पर है। बड़ी संख्या में फैंस अहमदाबाद पहुंचने लगे हैं। वहीं, Ind vs Pak के मैच को और भी दिलचस्प बनाने के लिए BCCI संगीत समारोह आयोजित करेगी।

IND vs PAK: BCCI ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर की पुष्टी :-

BCCI ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर इसकी पुष्टी की। BCCI ने बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच से पहले 12:30 बजे बॉलीवुड के दिग्गज गायक अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे। इनमें सुखविंदर सिहं, अरिजीत सिंह और शंकर महादेवन शामिल हैं। ये तीन गायक अपनी आवाज के जादू से दर्शकों को मोहित करेंगे। इस ऐतिहासिक मैच में गोल्डन टिकट धारक भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़े :- SA vs AUS वनडे WC 2023: शर्मनाक हार के बाद छलका ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का दर्द

IND vs PAK: अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की होगी मौजूदगी :-

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के लिए बीसीसीआई ने अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और रजनीकांत को गोल्डन टिकट दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच को देखने के लिए कई वीआईपी और बॉलीवुड हस्तियों भी शामिल हो सकते हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच World Cup में 7 बार भिड़ंत हो चुकी है। सातों बार भारत ने मुकाबला जीता है।

नहीं हुई थी ओपनिंग सेरेमनी :-

ICC World Cup 2023 के लिए कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी। ऐसे में BCCI ने संगीत समारोह का आयोजन कर इसकी भरपाई करने की कोशिश करेगी। इस ऐतिहासिक मैच के लिए अहमदाबाद में 11,000 अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़े :- Shubman Gill के पाकिस्तान के खिलाफ World Cup मैच में खेलने को लेकर बड़ी खबर आयी सामने