IND vs NED: दिवाली के मौके पर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों ने नीदरलैंड्स के खिलाफ बल्ले से जमकर आतिशबाजी की। KL Rahul ने ODI World Cup में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाया, तो Shreyas Iyer ने भी नीदरलैंड्स के बॉलिंग अटैक की खूब धज्जियां उड़ाई।
Rohit और Shubman ने टीम को दमदार शुरुआत दी, तो Kohli के बल्ले से भी अर्धशतक निकला। भारतीय बल्लेबाजों के टॉप क्लास शो के दम पर टीम इंडिया ने ODI World Cup में इतिहास रच दिया है।
KL Rahul और Shreyas Iyer की जोड़ी के आगे नीदरलैंड्स का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। राहुल ने अपने पहले पचास रन पूरे करने के लिए 40 गेंदों का सामना किया, लेकिन अगली फिफ्टी सिर्फ 22 गेंदों पर पूरी की। राहुल ने 62 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी, जबकि Shreyas Iyer ने 94 गेंदों पर 128 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 208 रन जोड़े। 50 ओवर के World Cup में चौथे विकेट के लिए की गई यह अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है।
ये भी पढ़े :- IND vs NED: Ravindra Jadeja ने Anil Kumble का 27 साल पुराना रिकॉर्ड किया चकनाचूर
नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन बेमिसाल रहा। Shubman Gill, Rohit Sharma और Virat Kohli ने अर्धशतक जमाया, तो KL Rahul और Shreyas Iyer के बल्ले से सेंचुरी निकली। भारत की ओर से पांच बल्लेबाजों ने इस मैच में पचास का आंकड़ा पार किया। ODI World Cup के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी टीम के 5 बैटर्स ने फिफ्टी प्लस स्कोर किया है।
ODI क्रिकेट में Rohit Sharma एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हिटमैन साल 2023 में अब तक कुल 60 छक्के लगा चुके हैं। नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित ने दो सिक्स लगाते हुए यह खास मुकाम हासिल किया। उन्होंने इस मामले में AB de Villiers को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने साल 2015 में 58 सिक्स जमाए थे। वहीं, 2019 में क्रिस गेल ने 56 छक्के लगाए थे।
ये भी पढ़े :- बाहर जाते-जाते पाकिस्तान के तेज शाहीन शाह अफरीदी ने भारत को दे दिया झटका
You will get the IN-W vs SA-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get RR vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the SL-W vs IN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get MI vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…