World Cup 2023, Irfan Pathan: क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। 12 साल बाद भारत 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी करने को पूरी तरह से तैयार है। अपनी घरेलू सरजमीं पर खेलने के चलते भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। इस बीच, इरफान पठान ने उन दो टीमों के नाम बताए हैं, जिनके बीच World Cup 2023 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
Irfan Pathan ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत करते हुए बताया कि उनके हिसाब से विश्व कप का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इरफान ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों पर अपना दांव नहीं खेला। भारतीय टीम का प्रदर्शन हाल में काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पटखनी दी थी।
ये भी पढ़े :- विश्व कप से पहले विराट कोहली मुंबई पहुंचे लेकिन टीम के साथ यात्रा नहीं की
Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में Asia Cup के खिताब को अपने नाम किया था। भारतीय टीम का प्रदर्शन जोरदार रहा था और टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा था। बल्लेबाजी में Shubman Gill ने जमकर धमाल मचाया था और वह हाईएस्ट रन स्कोरर रहे थे। वहीं, गेंदबाजी में Mohammad Siraj कहर बनकर बल्लेबाजों पर टूटे थे। Kuldeep Yadav का प्रदर्शन भी बेमिसाल रहा था।
ये भी पढ़े :- महिला क्रिकेट का ऐतेहासिक मैच, Hayley Mathews का शानदार शतक, कई रिकॉर्ड हुए धराशाही
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…