ICC ODI World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने किया कमाल, वर्ल्ड कप में 4 मैच खेलकर ही बन गए भारत के नंबर 1 गेंदबाज। भारतीय टीम के स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना जलवा जारी रखा है।

मुकाबले में भी अपने पहले ओवर में विकेट से शुरुआत की:-

पिछले तीन मैचों में ही 14 विकेट लेकर कमाल करने वाले इस खतरनाक खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भी अपने पहले ओवर में विकेट से शुरुआत की।

ये भी पढ़े: विराट ने 49वां शतक जड़ने के बाद कहा, “मेरे हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना सम्मान की बात है”

इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती चार मुकाबले नहीं खेले थे। पर बांग्लादेश के खिलाफ जब हार्दिक पांड्या चोटिल हुए तब उनकी जगह टीम में बनी।

मोहम्मद शमी ने किया कमाल, वर्ल्ड कप में 4 मैच खेलकर ही बन गए भारत के नंबर 1 गेंदबाज

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेला था। उस में उन्होंने पांच विकेट लिए। फिर इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने चार विकेट झटके और श्रीलंका के खिलाफ दोबारा पांच विकेट झटके। इस तरह तीन मैचों में ही उनके 14 विकेट हो गए थे।

पूर्व क्रिकेटर ने शमी की शानदार सीम पोजीशन का जिक्र किया:-

फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहले ऐडेन मारक्रम और फिर रासी वैन दर डूसेन को आउट कर दो विकेट अपने नाम किए थे। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने एक्स पर पोस्ट करके शमी की शानदार सीम पोजीशन का जिक्र किया।

मोहम्मद शमी ने सिर्फ 4 मैचों में ही इस वर्ल्ड कप में 16 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह के नाम आठ मैचों में 14 विकेट हैं। इस तरह शमी इस टूर्नामेंट में भारत के नंबर 1 गेंदबाज बन गए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा।

मोहम्मद शमी ने किया कमाल, वर्ल्ड कप में 4 मैच खेलकर ही बन गए भारत के नंबर 1 गेंदबाज

वह शाहीन अफरीदी के भी बराबर पहुंच गए हैं:-

साथ ही अब वह शाहीन अफरीदी के भी बराबर पहुंच गए हैं। भारत के लिए अगर बात करें तो शमी ने 16, बुमराह ने 14, रवींद्र जडेजा ने 14 और कुलदीप यादव के नाम 12 विकेट हैं।

आईसीसी विश्व कप 2023 के मैच नंबर 37 में पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने Prestigious ईडन गार्डन्स में दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवरों में 5 Wicket ke nuksan pr 326 rano का विशाल स्कोर बनाया।

मोहम्मद शमी ने किया कमाल, वर्ल्ड कप में 4 मैच खेलकर ही बन गए भारत के नंबर 1 गेंदबाज

ये भी पढ़े: IND vs SA: ‘Virat Kohli’ से लेकर ‘Jadeja’, इन खिलाड़ियों ने किए नए कीर्तिमान अपने नाम

साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन ने 14 रन, रासी वैन डेर डुसेन ने 13 रन, टेम्बा बावुमा और डेविड मिलर ने क्रमशः 11- 11 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट रविंद्र जडेजा ने चटकाए।