img

ODI World Cup 2023: भारत पहुंची पाकिस्तान की खूब हो रही मेहमाननवाजी, टीम का फूड मेन्यू हुआ जारी

Ansh Gain
1 year ago

World Cup 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान टीम हैदराबाद पहुंच गई है। हैदराबाद में उतरने पर, बाबर आजम और साथी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। सीमा पार से आए लोगों का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक उमड़ पड़े। कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने भव्य स्वागत पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की।

World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम :-

हैदराबाद में उतरने के बाद से, पाकिस्तान के खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम किया गया। पाक टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभ्यास मैच में उतरेगी। उससे पहले खिलाड़ियों नेट प्रैक्टिस में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्हें जो भोजन परोसा गया उससे उनका दिल बाग-बाग हो गया।

पाकिस्तान टीम का फूड मेन्यू हुआ जारी :-

PTI के अनुसार पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का मेन्यू जारी कर दिया गया है। प्रोटीन के लिए पाक खिलाड़ियों का दाल चिकन, मटन और मछली पर निर्भर रहेगा। टीम के डाइट चार्ट में ग्रिल्ड लैंब चॉप्स, मटन करी, बेहद लोकप्रिय बटर चिकन और ग्रिल्ड मछली शामिल हैं।

ये भी पढ़े :- ICC वनडे WC 2023: अश्विन, अक्षर और सुंदर में से किसे मिल सकता है टीम में मौका?

ODI World Cup 2023: भारत पहुंची पाकिस्तान की खूब हो रही मेहमाननवाजी, टीम का फूड मेन्यू हुआ जारी.

हैदराबादी बिरयानी को भी किया गया शामिल :-

वहीं, कार्बोहाइड्रेट में पाकिस्तान टीम को बासमती चावल, महान शेन वार्न की पसंदीदा बोलोग्नीज सॉस में स्पेगेटी और शाकाहारी पुलाव को तरजीह दी गई है। इसके अलावा हैदराबादी बिरयानी भी शामिल की गई है। पाकिस्तान टीम हैदराबाद में लगभग दो हफ्ते रहेगी।

ये भी पढ़े :- Shakib Al Hasan Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेंगे शाकिब