Ind vs PAK, World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच की दीवानगी प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलती है। अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाक विश्व कप मैच का प्रशंसकों का बेसब्री से इंतजार है। इस मैच के टिकट 19 लाख रुपये तक बिके हैं।
ऑनलाइन टिकट उपलब्ध कराने वाले प्लेटफार्म Viagogo पर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के साउथ प्रीमियर वेस्ट बे स्टैंड की एक टिकट 19,51,580 रुपये में बिकी है। इसमें शिपिंग और होम डिलिवरी का खर्चा शामिल नहीं है। जहां विश्व कप के आधिकारिक टिकेटिंग पार्टनर BookMyShow पर सभी टिकट बिक चुके हैं।
ये भी पढ़े :- सुनील गावस्कर के नाम पर वायरल हुए फेक बयान पर बेटे रोहन गावस्कर ने सच बताते हुए कहा
ये भी पढ़े :- शिखर धवन 10 साल में पहली बार ICC वनडे टूर्नामेंट में नहीं होंगे शामिल
वहीं Viagogo पर सोमवार रात तक मैच के 100 टिकट उपलब्ध थे। जहां भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकट इतने महंगे बिक रहे हैं, वहीं इसी मैदान पर पांच अक्टूबर को होने वाले इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के मैच के लिए साउथ प्रीमियर वेस्ट बे स्टैंड के एक टिकट का दाम छह हजार रुपये है।
Viagogo पर Ind vs Pak मैच के टिकट 66,000 से शुरू होकर 19 लाख तक हैं। भारत के अन्य मैचों के दाम भी लाखों रुपये में है। लखनऊ में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की टिकट का शुरुआती दाम 2,34,632 रुपये है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत व अफगानिस्तान के बीच मैच की टिकट के शुरुआती कीमत 38777 रुपये है।
ये भी पढ़े :- बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास की एशिया कप सुपर 4 चरण के लिए टीम में वापसी
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…