PAK vs AFG: बड़ी पुरानी कहावत है कि “मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।” यह कहावत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पर एकदम फिट बैठती है। अफगानिस्तान टीम का वो हौसला ही है, जिसके दम पर उन्होंने ICC World Cup 2023 में लगातार दूसरा बड़ा उलटफेर कर डाला।
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पटखनी देने के बाद सोमवार की शाम अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से पीटते हुए World Cricket में सनसनी फैला दी है।
अफगानिस्तान ने ODI क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान को पहली बार हार का स्वाद चखाया है। अब तक खेले सात ODI मैचों में पाकिस्तान की टीम अजेय रही थी। हालांकि, चेन्नई के चेपॉक मैदान पर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत का खाता खोल दिया है।
ये भी पढ़े :- चोटिल रीस टॉप्ले की जगह गेंदबाज ब्रायडन कार्स को किया इंग्लैंड टीम में किया शामिल
अफगानिस्तान ने World Cup में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज सफलतापूर्वक हासिल किया है। अफगानिस्तान से पहले World Cup में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 274 रन बनाते हुए जीत दर्ज की थी। भारत के इस रिकॉर्ड को अफगानिस्तान ने चकनाचूर करते हुए इतिहास रच डाला है।
साथ-साथ यह वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान का सबसे बड़ा रन चेज भी है। इससे पहले टीम ने यूएई के खिलाफ साल 2014 में 274 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया था।
अफगानिस्तान का यह 50 ओवर के विश्व कप में दूसरा सबसे बड़ा टोटल भी है। विश्व कप में अफगानिस्तान ने अपना सबसे बड़ा स्कोर साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खड़ा किया था। उस मुकाबले में टीम ने 288 रन बनाए थे।
ये भी पढ़े :- रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी का Fightback गेंदबाजों को दिया
You will get ENG vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the PNC vs IAC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the SAC vs AAC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get ZIM vs NZ Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ENG vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the WI vs AUS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…