PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान ने 21 रन से जीत दर्ज की। बारिश की वजह से DLS नियम का उपयोग किया गया, जिसकी वजह से बाबर ब्रिगेड को विजेता घोषित किया गया।
पाकिस्तान टीम की ओर से Fakhar Zaman की शानदार शतकीय पारी के बदौलत पाकिस्तान टीम ने मैच में जीत दर्ज हासिल की। इस मैच में फखर जमान ने शानदार 81 गेंदों पर 126 रन की पारी खेली। इस मैच में फखर जमान ने 11 छक्के और 8 चौके जड़े। वहीं, इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 155.55 का था।
इस शानदार पारी के बदौलत Fakhar Zaman ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। दरअसल, ODI World Cup के इतिहास में एक पारी में दस छक्के लगाने वाले वो दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
ये भी पढ़े :- हार्दिक पंड्या के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर केएल राहुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
इससे पहले इंग्लैंड के पू्र्व बल्लेबाज Eoin Morgan ने यह कारनामा किया था उन्होंने साल 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ एक पारी में 17 छक्के जड़े थे। वहीं, वेस्टइंडीज के पूर्व तूफानी बल्लेबाज यूनिवर्स बॉस Chris Gayle ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 16 छक्के जड़े थे। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज Eoin Morgan ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 छक्के जड़े थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद Fakhar Zaman को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले मैंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 193 रन बनाए थे, लेकिन यह मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ शतक है।
ये भी पढ़े :- IPL 2024 ऑक्शन की तारीख का हुआ ऐलान, 19 दिसंबर को लगेगी खिलाड़ियों पर दुबई में बोली
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…