img

पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उन्हें खुद से ज्यादा अपनी टीम पर भरोसा है

Sangeeta Viswas
1 year ago

ICC ODI World Cup 2023: पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उन्हें खुद से ज्यादा अपनी टीम पर भरोसा है। पाकिस्तान की टीम को भारत में 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले वर्ल्ड कप के लिए वीजा की मंजूरी दे दी गई है।

उन्हें खुद से ज्यादा अपनी टीम पर भरोसा है:-

जल्द ही टीम भारत के लिए पाकिस्तान से रवाना होगी। इससे पहले पाक कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उन्हें खुद से ज्यादा अपनी टीम पर भरोसा है और इसी टीम के कारण पाकिस्तान वनडे की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक बनी है।

ये भी पढ़े: 21 साल के इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 28 छक्कों की मदद से सीपीएल 2023 में 478 रन ठोक डाले

बाबर ने लाहौर में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि “एक टीम के रुप में हमारा मनोबल काफी ऊंचा है, हमें विश्वास है हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेलने की कोशिश करेंगे।”

पाकिस्तान की टीम को पिछले दिनों भारत से वीजा न मिलने की परेशानी सामने आ रही थी। लेकिन सभी खिलाड़ियों को वीजा मिल चुके हैं और जल्द ही टीम भारत पहुंचेगी।

पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उन्हें खुद से ज्यादा अपनी टीम पर भरोसा है

हम सिर्फ अपनी गलतियां नहीं बताते:-

पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि “हम अपेक्षित प्रदर्शन (एशिया कप में) नहीं कर सके, लेकिन हमने इससे सीखा। हम सिर्फ अपनी गलतियां नहीं बताते, बल्कि उन पर सुधार करते हैं।

परीस्थितियां एशिया कप से अलग हैं। हम इन पर नजर रखेंगे और जो भी पाकिस्तान के लिए अच्छा होगा, हम उस योजना के साथ उतरेंगे।”

बाबर ने कहा कि “मैं खुद से ज्यादा अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करता हूं। यह वही लड़के हैं जिन्होंने मैच जिताएं हैं और ये वही खिलाड़ी हैं जिनकी वजह से नंबर वन भी बने हैं, बल्कि दो बार बने हैं। इन्हीं की वजह से सीरीज जीते हैं और देश में जीते हैं। मेरा इन पर पूरा भरोसा है।”

पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उन्हें खुद से ज्यादा अपनी टीम पर भरोसा है

एशिया कप में पाकिस्तान की गेंदबाज मिडल ओवर्स में हल्की पड़ी। जिसकी काफी आलोचना भी हुई। बाबर ने इस बारे में कहा कि “मैंने शदाब खान से बात की और हमने एक दूसरे को भरोसा भी दिलाया।

हम बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं:-

मैं और शादाब जानते हैं कि हम बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन मैं खुद पर भरोसा करने से ज्यादा अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करता हूं।”

वर्ल्ड कप टीम में पाकिस्तान ने नसीम शाह के चोटिल होने के चलते हसन अली को शामिल किया है। हालांकि, हसन पिछले करीब एक साल से वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं।

पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उन्हें खुद से ज्यादा अपनी टीम पर भरोसा है

बदलावों के बारे में उन्होंने कहा कि “मैं बहुत कम बदलाव करता हूं, जब हम साथ होते हैं तो अच्छे नतीजे देते हैं। जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा हो तो उसका समर्थन किया जाना चाहिए।”

ये भी पढ़े: ICC ODI वर्ल्ड कप के पहले मैच में अंपायर होंगे नितिन मेमन और कुमार धर्मसेना

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के साथ खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद में होगा। इससे पहले पाकिस्तान की टीम अभ्यास मैचों में भी हिस्सा लेगी।