पाकिस्तानी क्रिकेटरों की वेतन वृद्धि: विश्व कप से पहले बाबर की सेना को PCB का बड़ा तोहफा। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने वाला है।

विश्व कप का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले पाकिस्तानी टीम को बड़ा तोहफा मिला है।

बाबर की सेना को यह तोहफा पीसीबी की ओर से मिली है। दरअसल वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़े: हैदराबाद एयरपोर्ट पर बाबर आजम के दिल को छू गया भारतीय फैंस का प्यार

पाकिस्तानी क्रिकेटरों की वेतन वृद्धि: विश्व कप 2023 से पहले पीसीबी का बाबर की सेना को बड़ा तोहफा

एग्रीमेंट से काफी खुश हूं- बाबर:-

आईसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के 25 खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ने वाली है। पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने इसको लेकर कहा कि हम मानते हैं कि हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट की सच्ची संपत्ति हैं और उनकी भलाई सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इसको लेकर कहा कि खिलाड़ियों के साथ पीसीबी ने कॉन्ट्रैक्ट किया, यह काफी अच्छा आइडिया है। मैं इस एग्रीमेंट से काफी खुश हूं और संतुष्ट हूं कि हम पीसीबी के साथ एक समझौते पर पहुंच गए हैं।

खिलाड़ियों को 4 कैटेगरी में बांटा:-

बता दें कि सैलरी बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटा गया है, A,B,C और D। इनमें से कैटेगरी A में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को शामिल किया गया है।

पाकिस्तानी क्रिकेटरों की वेतन वृद्धि: विश्व कप 2023 से पहले पीसीबी का बाबर की सेना को बड़ा तोहफा

B कैटेगरी में फखर जमान, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह और शादाब खान को शामिल किया गया है। कैटेगरी C में इमाद वसीम और अब्दुल्ला शफीक हैं।

इसके अलावा कैटेगरी D में फहीम अशरफ, हसन अली, इहसानुल्लाह, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, उसामा मीर और जमान खान हैं।

पाकिस्तानी क्रिकेटरों की वेतन वृद्धि: विश्व कप 2023 से पहले पीसीबी का बाबर की सेना को बड़ा तोहफा

ये भी पढ़े: IND vs AUS, 3rd ODI: Rohit Sharma ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

कितनी फीसदी बढ़ी सैलरी

खिलाड़ियों की सबसे अधिक मैच फीस टेस्ट मैचों के लिए बढ़ाई गई है। टेस्ट मैच के लिए 50 फीसदी सैलरी बढाई गई है। वनडे के लिए 25 फीसदी और टी20 के लिए 12.5 फीसदी सैलरी बढ़ाई गई है।