img

SA vs BAN: Quinton De Kock के तूफान में उड़ा Sachin Tendulkar का बड़ा रिकॉर्ड

Ansh Gain
11 months ago

Sachin Tendulkar का तोडा रिकॉर्ड: ICC ODI World Cup 2023 के 23वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज Quinton de Kock ने शतक जड़ते ही इतिहास रच दिया। बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोककर वह ODI World Cup 2023 के टॉप स्कोरर बन गए हैं।

इस दौरान Quinton De Kock ने रोहित शर्मा – विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि डि कॉक ने अपने शतक जड़ने के साथ ही मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

SA vs BAN: Quinton De Kock बने ऐसा करने वाले पहले अफ्रीकी खिलाड़ी :-

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज Quinton De Kock ने शतक जड़ने के साथ खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह ऐसे पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक वर्ल्ड कप सीजन में 3 शतक जड़ दिए हैं।

उनसे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) के नाम दर्ज था, जिन्होंने साल 2011 में 2 शतक लगाए थे।

डिकॉक ने साथ ही वनडे में अपना 20वां शतक लगाया और ये कारनामा उन्होंने महज 150 पारियों में हासिल किया। वनडे में सबसे तेज पारी में शतक जड़ने वाले क्विंटन चौथे बैटर बने। उन्होंने इस मामले में महान क्रिकेटर Sachin Tendulkar को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने 20 वनडे शतक लगाने के लिए 197 मैच खेले थे। उन्होंने रोहित शर्मा को भी इस मामले में पछाड़ा, जिन्होंने 20 वनडे शतक 183 पारी में बनाया था।

SA vs BAN: Quinton De Kock के तूफान में उड़ा Sachin Tendulkar का बड़ा रिकॉर्ड

ये भी पढ़े :- भारतीय पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने 2019 वर्ल्ड कप Selection Committee को बताया सबसे खराब

20वें वनडे शतक लगाने में पारी :-

  • 108 – हाशिम अमला
  • 133-विराट कोहली
  • 142 – डेविड वार्नर
  • 150 – क्विंटन डी कॉक*
  • 175 – एबी डिविलियर्स
  • 183 – रोहित शर्मा
  • 195 – रॉस टेलर
  • 197 – सचिन तेंदुलकर

दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक World Cup शतक :-

  • 4- एबी डिविलियर्स
  • 3 – क्विंटन डी कॉक
  • 2 – हर्शल गिब्स
  • 2- हाशिम अमला
  • 02- फाफ डु प्लेसिस

ODI में बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ा स्कोर :-

  • एमएस धोनी (भारत बनाम श्रीलंका)- 183 रन
  • क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया)- 178 रन
  • लिटन दास (बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे)- 176 रन
  • डि कॉक (साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश)- 174 रन

ये भी पढ़े :- Disney के भारतीय कारोबार को खरीदने के करीब मुकेश अंबानी का रिलायंस ग्रुप