Sachin Tendulkar का तोडा रिकॉर्ड: ICC ODI World Cup 2023 के 23वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज Quinton de Kock ने शतक जड़ते ही इतिहास रच दिया। बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोककर वह ODI World Cup 2023 के टॉप स्कोरर बन गए हैं।
इस दौरान Quinton De Kock ने रोहित शर्मा – विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि डि कॉक ने अपने शतक जड़ने के साथ ही मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज Quinton De Kock ने शतक जड़ने के साथ खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह ऐसे पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक वर्ल्ड कप सीजन में 3 शतक जड़ दिए हैं।
उनसे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) के नाम दर्ज था, जिन्होंने साल 2011 में 2 शतक लगाए थे।
डिकॉक ने साथ ही वनडे में अपना 20वां शतक लगाया और ये कारनामा उन्होंने महज 150 पारियों में हासिल किया। वनडे में सबसे तेज पारी में शतक जड़ने वाले क्विंटन चौथे बैटर बने। उन्होंने इस मामले में महान क्रिकेटर Sachin Tendulkar को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने 20 वनडे शतक लगाने के लिए 197 मैच खेले थे। उन्होंने रोहित शर्मा को भी इस मामले में पछाड़ा, जिन्होंने 20 वनडे शतक 183 पारी में बनाया था।
ये भी पढ़े :- Disney के भारतीय कारोबार को खरीदने के करीब मुकेश अंबानी का रिलायंस ग्रुप
You will get PAK vs WI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MICT vs DSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IND vs ENG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get PR vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI-W vs BD-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SWR vs DV Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…