वर्ल्ड कप 2023, Kusal Mendis: ICC World Cup 2023 के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका की भिड़ंत श्रीलंका के साथ हो रही है। बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के सामने 429 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया है। इसके जवाब में श्रीलंका को Kushal Mendis ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी है। Mendis ने महज 25 गेंदों पर अर्धशतक ठोकते हुए सनत जयसूर्या के बड़े रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर डाला है।
Kusal Mendis ने Pathum Nissanka के जीरो पर आउट होने के तुरंत बाद मोर्चा संभाला और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली। श्रीलंकाई बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए महज 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
ये भी पढ़े :- भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान और ऑलराउंडर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए
Kushal ने आउट होने से पहले सिर्फ 42 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 180 के स्ट्राइक रेट से 4 चौके और आठ गगनचुंबी छक्के जमाए। मेंडिस ने वनडे क्रिकेट में श्रीलंका की ओर से तीसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
कुशल मेंडिस ने वर्ल्ड कप की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में Sanath Jayasuriya को पीछे छोड़ दिया है। मेंडिस ने अपनी 76 रन की पारी के दौरान आठ छक्के जमाए। वहीं, Jayasuriya ने साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 7 सिक्स लगाए थे। यानी मेंडिस ने जयसूर्या का 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।
ये भी पढ़े :- MS Dhoni की तरह है अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज की कहानी
You will get DC vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the IN-W vs SA-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get RR vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the SL-W vs IN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get MI vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…