Umpire Wide decision in Ind vs BAN: टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार (19 अक्टूबर) को खेले गए मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। भारत की जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपना 48वां वनडे शतक जड़ते हुए 103 रन की नाबाद पारी खेली।

यह भी पढ़े : Hardik Pandya Injury: पंड्या को बाएं टखने में लगी चोट, जिसकी रिपोर्ट मुंबई भेजी गई

Umpire Wide decision: क्या अंपायर ने कोहली के शतक के लिए नहीं दिया वाइड?

भारतीय पारी का 42वें ओवर बांग्लादेशी गेंदबाज नसुम अहमद फेंकने आए और उस समय भारत को जीत के लिए 2 रन की जरुरत थी. जबकि 97 पर खेल रहे विराट कोहली को अपने 48वे शतक के लिए 3 रन की जरूरत थी। नसुम ने पहली गेंद लेग साइड के बाहर की ओर फेंकी, जो आमतौर पर वाइड गेंद होती। लेकिन अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने इसे वाइड नहीं दिया। इसके बाद इस ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया।

केटलबरो के वाइड ना देने के फैसले से विवाद

अंपायर रिचर्ड केटलबरो के वाइड ना देने के फैसले से विवाद खड़ा हो गया। कुछ फैंस ने जहां इसे सही फैसला करार दिया तो वहीं कुछ ने अंपायर पर कोहली को शतक पूरा करने के लिए जानबूझकर वाइड ना देने के आरोप लगाए।

यह भी पढ़े : IND vs BAN: मैं नहीं कोहली मेरे खिलाफ स्लेजिंग करते हैं- रहीम

क्या कहते हैं वाइड को लेकर नियम?

अब तक लेग साइड के विकेट को छोड़कर जा रही गेंद को वाइड करार दिया जाता था। लेकिन आधुनिक युग में बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले ही अपने बैटिंग स्टांस में बदलाव कर लेते है, इसी वजह से एमसीसी के वाइड को लेकर बनाए गए नियम 22.1 में पिछले साल संशोधन किया गया था।

वाइड के नए नियम के मुताबिक, ”फील्ड अंपायर किसी भी गेंद को वाइड करार देने से पहले बल्लेबाज की शॉट लगााने के दौरान की पोजिशन पर ध्यान देंगे और केवल विकेट से गेंद की दूरी के आधार पर ही वाइड नहीं देंगे।”