ICC World Cup 2023 के चौथे मैच में Aiden Markram ने श्रीलंका के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज ने जब चाहा, जहां चाहा और जैसे चाहा गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। मार्करम ने बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया कि World Cup का इतिहास ही बदल डाला।
Quinton de Kock के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे Aiden Markram शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए। Markram ने श्रीलंका के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने महज 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, फिफ्टी जमाने के बाद Markram ने अपना असली विकराल रूप धारण किया और अगली 15 गेंदों पर पचास रन कूट डाले। Markram ने अपनी सेंचुरी पूरी करने के लिए महज 49 गेंदों का सामना किया।
Aiden Markram ने 50 ओवर के विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है। Markram ने सिर्फ 49 गेंदों पर सेंचुरी जमाई और Kevin O’Brien के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे में मार्करम ने तीसरा सबसे तेज शतक भी ठोका है। Markram ने 54 गेंदों पर 106 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और दो छक्के जमाए।
Aiden Markram ने वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की ओर से तीसरी सबसे तेज सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। टीम की ओर से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड AB de Villiers के नाम है, जिन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Mark Boucher हैं।
ये भी पढ़े :- भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान और ऑलराउंडर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…