Babar and PCB: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Rashid Latif ने सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि PCB चेयरमैन Zaka Ashraf ने पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam के कॉल और टेक्स्ट मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया है। इसके अलावा Rashid Latif ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पांच महीने से वेतन भी नहीं मिला है।
गौरतलब हो कि वर्ल्ड कप में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान टीम को अपने देश में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज Rashid Latif ने रहस्योद्घाटन करते हुए बताया कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को पांच महीने से वेतन भी नहीं मिला है। पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पर बात करते हुए राशिद ने यह बयान दिया।
राशिद लतीफ ने कहा, “मैं इस तथ्य के बारे में जानता हूं कि जब Babar ने भारत से फोन और मैसेज किया तो उन्हें चेयरमैन (जका अशरफ) से कोई जवाब नहीं मिला। खिलाड़ियों को वेतन नहीं मिला है…चेयरमैन कप्तान को जवाब नहीं दे रहे हैं और इन परिस्थितियों में हम टीम से क्या उम्मीद करते हैं।”
Latif ने यह भी दावा किया कि बोर्ड के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बता दिया है कि World Cup के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने जिन केंद्रीय अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए थे, अब उसकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने हालांकि अपने दावों को लेकर कोई सबूत नहीं दिया।
ये भी पढ़े :- दक्षिण अफ्रीका से मिली हार को लेकर शाहीन अफरीदी डग आउट में फूट-फूटकर रोए
You will get DC vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the IN-W vs SA-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get RR vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the SL-W vs IN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get MI vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…