मैच के दौरान एक दूसरे से भिड़े फैंस: World Cup 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया। Rohit Sharma’ की तूफानी पारी ने जहां अफगान गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए तो वहीं, स्टैंड में बैठे दर्शकों की लड़ाई ने सभी का ध्यान खींच लिया। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो :-
अरुण जेटली स्टेडियम में भारत-अफगानिस्तान के मैच के दौरान कुछ प्रशंसकों को स्टैंड में लड़ाई करते हुए देखा जा सकता है। कई यूजर्स ने हंगामे का वीडियो शेयर किया है। साथ ही इस पर निराशा जताई है। अभी तक लड़ाई की वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़े :- हर्षा भोगले ब्लॉकबस्टर IND बनाम PAK विश्व कप मुकाबले को मिस करेंगे
IPL के दौरान भी हुई थी लड़ाई :-
यह कोई पहली बार नहीं जब अरुण जेटली स्टेडियम में दर्शकों के बीच लड़ाई हुई हो। IPL 2023 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान लड़ाई हुई थी। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
World Cup 2023: भारत को मिली दूसरी लगातार जीत :-
बता दें कि बुधवार को खेले गए वर्ल्ड कप के 9वें मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन का स्कोर बनाया था। अफगान कप्तान Hashmatallah Shahidi ने कप्तानी पारी खेली थी। बुमराह ने चार विकेट चटकाए । 273 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने तूफानी शतक जड़ा। रोहित ने 131 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़े :- शुबमन गिल ने गुरुवार को IND vs PAK वर्ल्ड कप मैच के लिए नेट पर प्रैक्टिस शुरू किया