img

World Cup 2023: भारत पहुंचने पर पाकिस्तानी खेमे को सता रहा मोटापे का डर

Ansh Gain
1 year ago

पाकिस्तान के उप कप्तान Shadab Khan ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है कि भारत पहुंचने के बाद से टीम की जमकर खातिरदारी हो रही है, जिसकी वजह से सपोर्ट स्टाफ खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर चिंतित है।

पाकिस्तान टीम की हो रही जमकर खातिरदारी :-

Pakistan cricket team आगामी ODI World Cup 2023 के लिए बुधवार को भारत पहुंच गई है। Babar Azam की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में ठहरी हुई है, जहां उनकी जमकर खातिरदारी हो रही है। एयरपोर्ट पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जर्बदस्त स्वागत हुआ था, जिसे देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी खुश हुए थे और सोशल मीडिया पर फैंस का धन्यवाद किया था।

हालांकि भारत की मेहमानवाजी से पाकिस्तान के सपोर्ट स्टाफ को खिलाड़ियों के मोटापो का डर सताने लगा है। क्योंकि हैदराबाद में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उनके मनपसंदीदा पकवान परोसे जा रहे हैं और इस वजह से पाकिस्तान के सपोर्ट स्टाफ (दक्षिण अफ्रीका स्टाफ) को खिलाड़ियों के फिटनेस की चिंता सताने लगी है। Shadab Khan ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका जिक्र किया है।

Shadab Khan ने मीडिया कांफ्रेस में ये कहा :-

पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान ने टीम द्वारा आयोजित पहली मीडिया कांफ्रेस में मीडियाकर्मियों से कहा, ”हैदराबाद हवाईअड्डे पर स्वागत शानदार था और टीम होटल में भी काफी लोग आए थे। मेहमानवाजी बहुत अच्छी रही है।” हैदराबाद खाने का लजीज स्वाद सभी को पसंद आता है और शादाब भी इससे अलग नहीं हैं।

World Cup 2023: भारत पहुंचने पर पाकिस्तानी खेमे को सता रहा मोटापे का डर

Shadab ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले टीम के मुकाबले का जिक्र करते हुए कहा, ”खाना बहुत ही लजीज है और (हंसते हुए कहा) हमारा सहयोगी स्टाफ (सभी दक्षिण अफ्रीकी) इस बात से चिंतित हैं कि हम अपना मोटापा बढ़ा लेंगे। उम्मीद करते हैं कि हमें अहमदाबाद में भी ऐसा ही प्यार मिले जहां हम भारत से खेलेंगे।”

ये भी पढ़े :- भारत में मेहमान नवाजी के दीवाने हुए पाकिस्तान के ‘शादाब खान’