World Cup 2023, Dale Steyn: World Cup 2023 का खुमार चढ़ने लगा है। अब से ठीक चार दिन बाद इस मेगा इवेंट का पहला मुकाबला खेला जाना है। World Cup इस बार भारत की धरती पर खेला जा रहा है, ऐसे में टूर्नामेंट में जमकर चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है।
हालांकि, कुछ तेज गेंदबाज ऐसे भी हैं, जो 50 ओवर के World Cup में बल्लेबाजों का जीना हराम कर सकते हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व फास्ट बॉलर Dale Steyn ने उन पांच तेज गेंदबाजों का चुनाव किया है, जो उनके हिसाब से टूर्नामेंट में अपनी रफ्तार के दम पर कहर बरपा सकते हैं।
ICC के एक शो पर बातचीत करते हुए Dale Steyn ने पांच तेज गेंदबाजों चुने हैं, जो साउथ अफ्रीका के पूर्व फास्ट बॉलर के अनुसार World Cup 2023 में अपनी गेंदबाजी से महफिल लूट सकते हैं। स्टेन ने इस लिस्ट में सबसे ऊपर भारत के तेज गेंदबाज Mohammad Siraj को रखा है। Steyn का कहना है कि सिराज भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
Steyn ने दूसरे गेंदबाज के तौर पर साउथ अफ्रीका के Kagiso Rabada को चुना। स्टेन के अनुसार, रबाडा अपनी रफ्तार के दम पर टूर्नामेंट में कहर बरपा सकते हैं और उनके पास भारत की कंडिशंस में खेलने का अनुभव भी है।
स्टेन ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को तीसरे फास्ट बॉलर के रूप में चुना। साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने ट्रेंट बोल्ट से भी बल्लेबाजों को सतर्क रहने की सलाह दी। पांचवें बॉलर के तौर पर स्टेन ने इंग्लैंड के मार्क वुड पर दांव खेला।
World Cup 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत की धरती पर होना है। टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होनी है। वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…