भारत की मेजबानी में World Cup 2023 का आगाज हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।
गौरतलब हो कि Kane Williamson की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के कप्तान Tom Latham ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए। जो रूट ने 77 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए।
World Cup 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। दरअसल, वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी एक पारी में 11 के 11 बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे। इंग्लैंड की पारी के दौरान सभी बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा छुआ।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो Matt Henry ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, Mitchell Santner ने 10 ओवर में 37 रन देकर 2 विके लिए, जबकि Glenn Phillips ने 3 ओवर में 17 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए। Trent Boult और Rachin Ravindra को एक-एक विकेट मिला।
You will get PBKS vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MI vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the NZ vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get LSG vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…