img

World Cup 2023 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़ी परेशानी, जाने कारण

Ansh Gain
1 year ago

World Cup 2023, ऑस्ट्रेलियाई टीम: बाएं हाथ में फ्रेक्चर के कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Travis Head ODI World Cup के पहले चरण में नहीं खेल सकेंगे, जबकि टूर्नामेंट के बाकी हिस्से में भी उनका खेलना संदिग्ध है। उनके चोटिल होने से फार्म में चल रहे Marnus Labuschagne के लिए रास्ते खुल गए हैं।

Travis Head दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान हुए थे चोटिल :-

हेड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान तेज गेंदबाज गेराल्ड कोत्जे की गेंद बाएं दस्ताने पर लगी थी। मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि हेड भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल सकेंगे।

ये भी पढ़े :- Asian Games 2023 के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान

World Cup 2023 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़ी परेशानी, जाने कारण

मैकडोनाल्ड ने कहा :-

मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘ उन्हें ऑपरेशन की जरूरत नहीं है लेकिन विश्व कप टीम में उन्हें शामिल करने के जोखिम पर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को विचार करना होगा। अच्छी बात यह है कि हेड को सर्जरी की जरूरत नहीं है। वह कुछ समय के लिए बाहर रहेगा और पहले चरण में नहीं खेल सकेगा। हमें अंतिम 15 पर फैसला लेना है लेकिन मैं समय सीमा नहीं बता सकता।’

हेड की चोट से Labuschagne के रास्ते खुले :-

हेड की चोट से लाबुशेन के रास्ते खुले हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम में नहीं है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से उन्होने ध्यान खींचा है। ODI world Cup टीम में बदलाव 28 सितंबर तक किए जा सकते हैं। उसके बाद किसी बदलाव के लिए आइसीसी की अनुमति लेनी होगी।

ये भी पढ़े :- Harbhajan Singh बने नेशनल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैम्पियनशिप के ब्रांड एम्बेसडर