ICC T20 World Cup 2024: शमी की याद दिला रहा है 23 साल का यह गेंदबाज, गेंदबाजी के हर Area में है टॉप पर! क्या आपने देखा है अफगानिस्तान के 23 साल के इस तूफानी गेंदबाज़ को?
टी20 World Cup 2024 में अफगानिस्तान की टीम अब तक सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक रही है। और इस प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई है युवा गेंदबाज़ फजलहक फारुकी ने।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान क्रिकेट में घोटाला! हफीज ने खोले काले चिट्ठे, इन खिलाड़ियों पर साधा निशाना
फारुकी का जलवा है ही कुछ और!
उन्होंने अब तक 2 मैचों में 9 विकेट झटके हैं, जिसमें एक बार 5 विकेट और एक बार 4 विकेट शामिल हैं। उनका बॉलिंग औसत 2.88, स्ट्राइक रेट 4.88 और इकॉनॉमी 3.54 है।
इन आंकड़ों को देखकर आपको क्या याद आता है?
जी हाँ, बिल्कुल सही! पिछले साल वनडे World Cup 2023 में भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का प्रदर्शन भी कुछ ऐसा ही था।
शमी ने भी टूर्नामेंट में 24 विकेट झटके थे, जिसमें एक बार 7 विकेट और तीन बार 4 या उससे अधिक विकेट शामिल थे।
ये भी पढ़े: क्रिकेट में घमासान! शहजाद ने अफरीदी को दिया करारा जवाब, ‘रन कहां बनाऊं?’
तो क्या फारुकी बन सकते हैं नए शमी?
यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन अभी तक के उनके प्रदर्शन ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है।
फारुकी के बारे में आपकी क्या राय है? क्या वो वाकई उतने ही शानदार गेंदबाज़ हैं जितना बताया जा रहा है?
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click