img

Cricket Australia: 1 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को फॉलो करना है यह नया नियम

Ansh Gain
7 months ago

Cricket Australia ने लागू किया नया नियम: Australia Cricket Board (CA) ने एक नया नियम लागू किया है। इसके तहत सभी आस्ट्रेलियाई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 1 अक्टूबर से नेक गार्ड (Neck Guards Rule) पहनाना होगा। जो खिलाड़ी नए नियमों का पालन नहीं करेंगे उन्हें नियम के तहत मंजूरी दी जाएगी।

2014 में फिलिप ह्यूज की हुई थी मौत :-

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2014 में Phil Hughes की मौत के बाद से नेक गार्ड के उपयोग की सिफारिश की थी, लेकिन डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ सहित कई शीर्ष बल्लेबाजों ने इसे पहनने से इनकार कर दिया। हालांकि, 2019 एशेज में स्मिथ को जोफ्रा आर्चर की बाउंसर लगने के चलते अगले मैच से बाहर होना पड़ा था।

1 अक्टूबर से Neck Guard पहनना अनिवार्य :-

1 अक्टूबर से घरेलू मैदान पर या विदेश में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते समय नेक गार्ड पहनना होगा। अन्यथा CA के नए नियमों के तहत प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। CA के क्रिकेट संचालन और शेड्यूलिंग प्रमुख पीटर रोच ने कहा, “हमारे खेल में सिर और गर्दन की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है।”

ये भी पढ़े :- महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हिंदी दिवस पर फैंस से पूछे ‘क्रिकेट के 4 सवाल’

Cricket Australia: 1 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को फॉलो करना है यह नया नियम

Cameron Green के हेलमेट में लगी थी बाउंसर :-

यह आदेश ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन के हेलमेट से जुड़े नेक गार्ड पर कैगिसो रबाडा के बाउंसर से चोट लगने के ठीक एक हफ्ते बाद आया है। उन्हें चोट लगने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे से कैमरून ग्रीन को बाहर होना पड़ा।

स्मिथ ने पहनना Neck Guard :-

गौरतलब हो कि 2023 एशेज से पहले, स्मिथ ने ससेक्स के लिए खेलते समय नेक गार्ड पहना था। बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी अक्टूबर 2022 से नेक प्रोटेक्टर का उपयोग अनिवार्य कर दिया है।

ये भी पढ़े :- पृथ्वी शॉ का घुटने की चोट के कारण 3-4 महीने के लिए बाहर होना तय

Recent News