img

T20 में Jos Buttler बने ‘Sixer King’, Alex Hales के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर

Ansh Gain
8 months ago

Jos Buttler, ‘Sixer King’: England team के व्हाइट बॉल कैप्टन Jos Buttler की गिनती टी-20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है। Buttler अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी अटैक से खिलवाड़ करने का माद्दा रखते हैं। Buttler रंग में होने पर चौकों से ज्यादा छक्कों में डील करना पसंद करते हैं।

Jos Buttler, ‘Sixer King’: Buttler ने रचा इतिहास :-

Buttler टी-20 क्रिकेट में England की ओर से अब सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर बन गए हैं। Buttler के नाम अब 376 मैचों में कुल 441 छक्के दर्ज हो गए हैं। Buttler ने यह मुकाम ‘The Hundred’ टूर्नामेंट में Manchester Originals की तरफ से खेलते हुए हासिल किया है। Buttler ने इस मामले में Alex Hales को पीछे छोड़ा है। Buttler का बल्ला ‘The Hundred’ टूर्नामेंट में अब तक जमकर बोला है और वह 2 मैचों में 183 के स्ट्राइक रेट से 99 रन कूट चुके हैं।

ये भी पढ़े :- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2023: पहली बार खेलेगा पाकिस्तान

Buttler का टी-20 करियर :-

Jos Buttler ने अब तक कुल मिलाकर 376 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 144 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से 10,232 रन निकले हैं। बटलर टी-20 क्रिकेट में छह शतक भी जमा चुके हैं, तो 73 फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में बटलर अभी 11वें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़े :- Tilak Verma ने छोड़ा Rishabh Pant की पीछे, Rohit Sharma के बाद बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज़

Recent News