img

GT और SRH के लिए ‘आखिरी मौका’? जानिए इन दो खिलाड़ियों का क्या होगा!

Sangeeta Viswas
3 weeks ago

IPL 2024: GT और SRH के लिए ‘आखिरी मौका’? जानिए इन दो खिलाड़ियों का क्या होगा! इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 12वां मुकाबला रविवार दोपहर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।

गुजरात ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच मुकाबला जीता था:-

अब तक के खेले गए मैचों में दोनों ही टीमों ने अपने नाम एक-एक जीत दर्ज की है। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच मुकाबला जीता था।

ये भी पढ़े बाबर आजम क्या फिर बनेंगे पाकिस्तान के कप्तान? स्टार बल्लेबाज ने की ये डिमांड

हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन की बात करें तो टीम काफी बेहतर फॉर्म में नजर आ रही है।

पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने पैट कमिंस की अगुवाई में मुंबई इंडियंस को 31 रनों से मात दी थी।

GT और SRH के लिए ‘आखिरी मौका’? जानिए इन दो खिलाड़ियों का क्या होगा!

गुजरात और हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी:-

इस मुकाबले में हैदराबाद ने टी20 में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 277 का स्कोर बनाया था और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के नाम यह रिकॉर्ड था जो उसने 2013 में 263 रन बनाकर बनाया था। अब बारी है जब गुजरात और हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी।

अभी तक इस सीजन के हिसाब से देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा गुजरात टाइटंस के ऊपर भारी लग रहा है। दोनों मैच में टीम ने अपने टैलेंट को दिखाया है। बल्लेबाजी के अलावा टीम की गेंदबाजी भी ठीकठाक रही है।

तीसरे मैच में अगर टी नटराजन फिट हुए तो इस मैच में उनकी वापसी पक्की है। वहीं आपको बता दें कि उन्होंने कोलकाता के खिलाफ सनराइजर्स के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी।

जयदेव उनादकट की जगह शामिल किया जा सकता है:-

मैच में नटराजन ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए थे। अगर वो फिट रहते हैं, तो उन्हें टीम में जयदेव उनादकट की जगह शामिल किया जा सकता है।

GT और SRH के लिए ‘आखिरी मौका’? जानिए इन दो खिलाड़ियों का क्या होगा!

वहीं मोहम्मद शमी के चोटिल होने की वजह से उमेश यादव उनकी जगह संभालते हुए दिखे हैं, मगर उमेश अच्छे फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे हैं। अब तक हुए दो मुकाबलों में उन्होंने मात्र दो विकेट ही अपने नाम किए हैं।

हालांकि, गुजरात के पास कार्तिक त्यागी जैसा टैलेंटेड गेंदबाज है। ऐसे में ये देखना होगा कि कप्तान शुभमन गिल दोनों में से किसको अगले मैच में मौका देते हैं। मगर उम्मीद है कि उमेश को एक मौका और मिलेगा।

ये भी पढ़े फ्री में पढ़ाई के लिए क्रिकेट पर लगा दिल, दिलचस्प है इस खिलाड़ी के क्रिकेटर बनने की कहानी

इसके अलावा रिद्दिमान साहा भी दो मैचों में 21 और 19 रन ही बना पाए हैं। मगर उनके अनुभव और विकेटकीपिंग एबिलिटी को देखते हुए कप्तान गिल उन्हें एक और मौका दे सकते हैं। मगर इन दोनों के लिए इसे आखिरी मौका कह सकते हैं।

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here

Recent News