img

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की टीम, मार्नस लाबुशेन, टिम डेविड बाहर

Sarita Dey
8 months ago

World Cup 2023: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। पैट कमिंस की नेतृत्व वाली टीम में स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को जगह नहीं मिल सकी है। वहीं, मध्यक्रम के बल्लेबाज टिम डेविड भी टीम में शामिल नहीं है। जबकि स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर को चयनित किया गया है।

यह भी पढ़े : एशिया कप 2023: Najmul Hossain Shanto हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के पास 27 सितंबर तक टीम में बदलाव करने का समय रहेगा

ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले भी 18 सदस्यों का प्रारंभिक स्क्वाड जारी किया था। जिसमें तेज गेंदबाज नाथन एलिस सहित ऑलराउंडर आरोन हार्डी और युवा स्पिनर तनवीर संघा को शामिल किया गया था। लेकिन बुधवार को जारी किए गए स्क्वाड में यह खिलाड़ी जगह नहीं बना पाए हैं। हालांकि, अभी ऑस्ट्रेलिया के पास 27 सितंबर तक टीम में बदलाव करने का समय रहेगा। भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 18 सदस्यीय स्क्वाड जारी किया था। लेकिन चयनित मुख्य स्क्वाड में तीन खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है।

वर्ल्ड कप के पहले भारत के साथ होनी है सीरीज

वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। सीरीज के मुकाबले 22, 24 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे। इस सीरीज के दौरान दोनों टीमों की वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को परखा जाएगा। वहीं, वर्ल्ड की बात करें तो भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला मैच आठ ओक्टूबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़े : Asia Cup 2023: Asia Cup सुपर-4 चरण के सभी मुकाबले के मैचों का स्थान बदलने पर ACC का फैसला

World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क।

Recent News