img

‘राष्‍ट्रपत‍ि मेरी हत्‍या करवा सकते हैं…’, दावा करने वाले श्रीलंकाई खेल मंत्री Suspend

Sangeeta Viswas
5 months ago

Sri Lankan Sports Minister Suspended: ‘राष्‍ट्रपत‍ि मेरी हत्‍या करवा सकते हैं…’, दावा करने वाले श्रीलंकाई खेल मंत्री बर्खास्‍त। आईसीसी World Cup 2023 के बाद से ही श्रीलंका क्रिकेट में उथल-पुथल मची हुई है।

आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर दिया था:-

पहले तो श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को लेकर खूब विवाद हुआ था। इसके बाद आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर दिया था। फिर श्रीलंका से अंडर 19 World Cup की मेजबानी छीन कर साउथ अफ्रीका को सौंप दी गई।

ये भी पढ़े: आईपीएल 2024 से पहले ही MI के एक खिलाड़ी ने 1000 विकेट अपने नाम कर रचा इतिहास

हालांकि बाद में आईसीसी ने श्रीलंका पर से सस्पेंड हटा दिया और फिर से आईसीसी टूर्नामेंट खेलने की अनुमति दे दी। अब श्रीलंका के खेल मंत्री को भी Suspend कर दिया गया है।

‘राष्‍ट्रपत‍ि मेरी हत्‍या करवा सकते हैं…’, दावा करने वाले श्रीलंकाई खेल मंत्री Suspend

क्या है पूरा मामला:-

श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे को Suspend कर दिया गया है। खेल मंत्री ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे पर आरोप लगाया था कि वह उनकी जान ले सकते हैं।

खेल मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा था कि क्रिकेट Administration में बहुत Corruption है। मैं उन Corruption को Expose करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

Corruption Expose करने के कारण उनकी जान को खतरा लग रहा है। रोशन ने कहा था कि यदि मेरे साथ कुछ होता है, तो इसके लिए राष्ट्रपति और उनके चीफ आफ स्टाफ को जिम्मेदार माना जाए।

कौन बने नए खेल मंत्री:-

खेल मंत्री के इस बयान के कुछ ही घंटे बाद उन्हें उनके पद से Suspend कर दिया गया। रोशन रणसिंघे को Suspend करने के बाद पर्यटन एवं भूमि मंत्री हरिन फर्नांडो को खेल एवं युवा मामले की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ऐसे में अब श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो को बनाया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि श्रीलंका में खेल और खासकर क्रिकेट का क्या भविष्य होता है।

‘राष्‍ट्रपत‍ि मेरी हत्‍या करवा सकते हैं…’, दावा करने वाले श्रीलंकाई खेल मंत्री Suspend

ये भी पढ़े: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने जताई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने की इच्छा

इस उथल-पुथल से क्रिकेट वास्तविक तौर पर प्रभावित होगा, लेकिन क्या इसका असर आईसीसी टूर्नामेंट पर भी पड़ने वाला है, यह देखने वाली बात होगी।

Recent News