img

भारतीय पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने 2019 वर्ल्ड कप Selection Committee को बताया सबसे खराब

Sangeeta Viswas
6 months ago

ICC ODI World Cup 2023: भारतीय पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने 2019 वर्ल्ड कप Selection Committee को बताया सबसे खराब। गौतम गंभीर अपने बयानों के चलते अक्सर विवादों में रहते हैं।

Committee को इतिहास का सबसे खराब पैनल का Tag दिया:-

उनकी छवि उन क्रिकेटर्स में हैं, जो खुलकर अपनी राय रखते हैं फिर चाहे वह किसी को अच्छी लगे या बुरी।

ये भी पढ़े:- आखिर रोहित शर्मा क्यों बोले ‘आधा काम हो गया’..मैच जीत के बाद आई Feedback

गंभीर का आज का बयान भी ऐसा ही है, जिसमे उन्होंने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम चुनने के लिए उस समय के सेलेक्टर्स पर सवाल उठाए और उस Committee को इतिहास का सबसे खराब पैनल का tag दिया हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान कमेंटरी में गंभीर ने ये सवाल उठाए। गंभीर ने कमेंटरी पैनल में बैठे अपने साथियों से ये भी कहा कि ऐसे मुश्किल सवाल मुझसे ही पूछे जाते हैं।

भारतीय इतिहास की सबसे खराब Selection Committee है:-

फिर उन्होंने बतया कि उनके According 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जिस सिलेक्शन पैनल ने टीम चुनी वह भारतीय इतिहास की सबसे खराब Selection Committee है। उन्होंने कहा, “क्यों एक खिलाड़ी जिसने पूरे साल क्रिकेट खेला हो उसे आपने वर्ल्ड कप से पहले बाहर कर दिया।”

गंभीर ने कहा, “मेरे According 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप Selection Committee भारत के इतिहास की सबसे खराब Selection Committee है।

आपने अंबाती रायुडू को पूरे साल खिलाया लेकिन वर्ल्ड कप से पहले उन्हें बाहर कर दिया था। रायुडू को बाहर करने का कोई कारण भी नहीं था।”

रायुडू को बाहर करने का कोई कारण भी नहीं था:-

गंभीर ने इसके लिए सिलेक्टर को जिम्मेदारी ठहराया। उन्होंने कहा,”इसके लिए Selection Committee जिम्मेदार है, रायुडू को बाहर करने का कोई कारण भी नहीं था और इसके लिए सिलेक्टर की जिम्मेदारी बनती है।

सच कहूं तो मुझे याद भी नहीं है कि उस समय चीफ सिलेक्टर कौन थे, लेकिन वो इतिहास की सबसे खराब समिति थी।”

आपको बता दें कि 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम चुनने के लिए एमएसके प्रसाद की Chairmanship में Selection Committee थी।

ये भी पढ़े:- रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी का Fightback गेंदबाजों को दिया

उस वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल तक पहुंचा था, जहां वह न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर हो गया था। वो मैच महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी International मैच था।

Recent News