img

CSK New Captain: चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से हटे MS Dhoni, ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे जिम्मेदारी

Sangeeta Viswas
1 month ago

CSK New Captain: चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से हटे MS Dhoni, ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे जिम्मेदारी। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले एक बड़ा बदलाव किया है. सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान घोषित किया है. अब महेंद्र सिंह धोनी टीम की कप्तानी नहीं करेंगे.

धोनी इस जिम्मेदारी को नहीं संभालेंगे:-

धोनी लंबे वक्त तक टीम के कप्तान रहे. उनकी कप्तानी में सीएसके ने पांच बार खिताब भी जीता. लेकिन अब वे इस जिम्मेदारी को नहीं संभालेंगे. धोनी का कप्तानी के साथ-साथ बैटिंग में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. ऋतुराज प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. इसी वजह से मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया.

ये भी पढ़े: Vrinda Rathi रची हैं इतिहास! न्यूट्रल वेन्यू पर अंपायरिंग करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

आईपीएल से ठीक पहले धोनी के फैंस को बड़ा झटका लगा है. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. अब उनकी जगह ऋतुराज टीम की कमान संभालेंगे. धोनी आईपीएल 2008 से ही टीम के साथ बने हुए हैं.

CSK New Captain: चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से हटे MS Dhoni, ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे जिम्मेदारी

चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में अभी तक पांच बार खिताब जीता है. सीएसके ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल का खिताब जीता. सीएसके ने पिछले सीजन के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया था. चेन्नई ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता था.

टीम की कप्तानी पर सीएसके ने क्या कहा:-

चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम की कप्तानी को लेकर बयान जारी किया है. सीएसके ने बताया, ”महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी है. ऋतुराज 2019 से टीम के साथ जुड़े हैं. वे अभी तक 52 मैच खेल चुके हैं.”

कैसा रहा है ऋतुराज का आईपीएल प्रदर्शन:-

अगर ऋतुराज के आईपीएल प्रदर्शन को देखें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने अभी तक खेले 52 मैचों में 1797 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. ऋतुराज का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 101 रन रहा है.

CSK New Captain: चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से हटे MS Dhoni, ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे जिम्मेदारी

ये भी पढ़े:  IPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारे बिखेरेंगे जलवा

उन्होंने पिछले सीजन के 16 मैचों में 590 रन बनाए थे. इस सीजन में ऋतुराज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन रहा था. ऋतुराज ने पहली बार 2020 में आईपीएल मैच खेला था. उन्हें इस सीजन के 6 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था.

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here

Recent News