img

Dream11 Tax Notice: Dream11 को मिला 40 हजार करोड़ का देश का सबसे बड़ा इनडायरेक्ट टैक्स नोटिस

Sangeeta Viswas
1 year ago

Dream11 Tax Notice: Dream11 को मिला 40 हजार करोड़ का देश का सबसे बड़ा इनडायरेक्ट टैक्स नोटिस। ड्रीम11 की पैरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने बॉम्ब हाई कोर्ट में उसे भेजे गए 40 हजार करोड़ रुपये के टैक्स नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की है।

ड्रीम स्पोर्ट को कथित गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) चोरी और 28 फीसदी की दर से जीएसटी का भुगतान ना करने के लिए कारण बताई नोटिस जारी किया गया है, इसकी जानकारी मनी कंट्रोल ने अपनी रिपोर्ट में दी है।

ड्रीम11 को भेजा गया अब तक का सबसे बड़ा टैक्स नोटिस:-

इस रिपोर्ट के अनुसार ड्रीम स्पोर्ट्स (ड्रीम11 की पैरेंट कंपनी) को भेजा गया इनडायरेक्ट टैक्स का नोटिस करीब 40 हजार करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़े: पीठ की चोट के कारण बांग्लादेश के तमीम इकबाल को वनडे विश्व कप टीम से बाहर कर दिया

जो भारतीय इतिहास में किसी भी कंपनी को भेजा गया सबसे बड़ा इनडायरेक्ट टैक्स नोटिस है। हालांकि इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार ड्रीम 11 को करीब 25 हजार करोड़ रुपये टैक्स का नोटिस भेजा गया है।

Dream11 Tax Notice: Dream11 को मिला 40 हजार करोड़ का देश का सबसे बड़ा इनडायरेक्ट टैक्स नोटिस

कंपनियों को 55 हजार करोड़ रुपये के टैक्स बकाए को लेकर नोटिस:-

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, द डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGCI) ने 12 ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग कंपनियों को 55 हजार करोड़ रुपये के टैक्स बकाए को लेकर नोटिस जारी किया है। इसमें से अकेले ड्रीम11 को ही 25 हजार करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया गया है।

ड्रीम 11 को भेजा गया ये टैक्स नोटिस गेम्सक्राफ्ट को भेजे गए 21 हजार करोड़ के नोटिस से कहीं अधिक है।

फैंटेसी स्पोर्ट्स की दिगग्ज ड्रीम11 ने वित्त वर्ष 2022-23 में 3841 करोड़ रुपये के ऑपरेटिंग रेवेन्यू पर 142 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

Dream11 Tax Notice: Dream11 को मिला 40 हजार करोड़ का देश का सबसे बड़ा इनडायरेक्ट टैक्स नोटिस

66 हजार करोड़ रुपये से अधिक है ड्रीम11 की वैल्यूएशन:-

ड्रीम11 क्रिकेट फैंटेसी गेमिंग इंडस्ट्री के अगुआ में से रही है। इसकी स्थापना मुंबई के दो बिजनेसमैन हर्ष जैन और भावित सेठ ने की थी। हर्ष वर्तमान में कंपनी के सीईओ हैं।

ड्रीम11 के आगे बढ़ने में आईपीएल की लोकप्रियता का जबर्दस्त हाथ रहा है। ड्रीम इलेवन की मार्केट वैल्यू करीब 8 अरब डॉलर (66500 करोड़ रुपये से अधिक) है। ड्रीम11 के प्लेटफॉर्म पर 15 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

Dream11 Tax Notice: Dream11 को मिला 40 हजार करोड़ का देश का सबसे बड़ा इनडायरेक्ट टैक्स नोटिस

ये भी पढ़े:  World Cup 2023, Sri Lanka Squad: चोटिल चमीरा और हसरंगा बाहर, शनाका विश्व कप में श्रीलंका का नेतृत्व करेंगे

क्रिकेट फैन रहे जैन के ड्रीम 11 बनाने के आइडिया को शुरू में करीब 150 उद्योगपतियों ने खारिज कर दिया था और किसी ने उनका समर्थन नहीं किया था।