ICC वनडे WC 2023: विराट कोहली की तैयारी देख छूटे पाकिस्तान के पसीने। ‘रन मशीन’ का आएगा तूफान। विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। अब सभी भारतीय फैंस और पाकिस्तानी फैंस 14 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं।

पाकिस्तानी फैंस 14 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं:-

मैच के लिए अभी भले ही 7 से 8 दिन हैं पर माहौल बन गया है। सोशल मीडिया पर दोनो देशों के फैंस अपनी राय रख रहे हैं। इसी के साथ भारत और पाकिस्तान के प्लेयर अपनी तैयारी करने में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़े: PAK बनाम NED वनडे WC 2023: पाकिस्तान और नीदरलैंड पहली बार 1996 में भिड़े थे

वहीं कोहली के ऊपर सभी की नजरें हैं, क्योंकि ये विश्व कप कोहली के करियर का आखिरी वनडे विश्व कप हो सकता है। साथ में विराट कोहली एक खास तैयारी पर काम कर रहे हैं। जिसे देखकर पाकिस्तान टीम परेशान नजर आ रही है।

ICC वनडे WC 2023: विराट कोहली की तैयारी देख छूटे पाकिस्तान के पसीने

कोहली की ये है तैयारी

विराट की तैयारी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि कोहली नेट्स पर भारी बल्ले से अभ्यास कर रहे हैं। साथ में ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक करने की कोशिश कर रहे हैं।

अगर ऐसा है तो यकीन मानिए कि इस विश्व कप 2023 में कोहली का नया अंदाज देखने के लिए मिल सकता है। यानी कोहली के बल्ले से लंबे छक्के देखने के लिए तैयार रहिए।

ICC वनडे WC 2023: विराट कोहली की तैयारी देख छूटे पाकिस्तान के पसीने

इस बार दिखेंगे कोहली नए अवतार में:-

अभी के समय की बात करें तो पिछले एक साल में कोहली (Virat Kohli) का ध्यान ज्यादा 1 या 2 रन लेने पर रहता है। 1 साल में बनाए गए वनडे रनों में कोहली ने 62 फीसदी रन दौड़ कर बनाए हैं.

वहीं 38 फीसदी रन के लिए बड़े शॉट्स लगाए हैं। लेकिन इस बार लग रहा है कि ये रिकॉर्ड पलट सकते हैं. इसलिए हम कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पसीने छूट रहे हैं।

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के शुभमन गिल अचानक हुए बीमार

ICC वनडे WC 2023: विराट कोहली की तैयारी देख छूटे पाकिस्तान के पसीने

टीम इंडिया लग रही है तैयार:-

हालांकि ऐसा नहीं है कि विराट ही टीम को जीत दिलाएंगे, टीम के वो सभी 11 खिलाड़ी अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि कमाल का क्रिकेट खेला जाए। साल 1983 और 2011 के बाद एक बार फिर से भारत में विश्व कप की ट्रॉफी को रखा जाए।