Virat Kohli’s Mother: एक छोटी सी चीज मेरी मां को बहुत खुश कर देती हैविराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो के दौरान बताया कि उनकी मां (Virat Kohli Mother) का ख्याल रखना उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने अपने शुरुआती दिनों को भी याद किया। जैसा आप जानते हों कि विराट कोहली अभी इंग्लैंड में है। वह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) चल रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में खेल रहे है। स्टार स्पोर्ट्स के पास डब्ल्यूटीसी फाइनल के टेलीकास्ट राइट्स हैं।
यह भी पढ़े : आईपीएल 2024 में पोंटिंग की जगह सौरव गांगुली हो सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच
कोहली: मैं क्रिकेट के टॉप लेवल पर खेलूंगा”
विराट कोहली ने अपने क्रिकेट सफर को लेकर कहा ” ये प्रदर्शन पर निर्भर करता है और कोई प्लेयर धीरे धीरे आगे बढ़ता है लेकिन मुझे शुरुआत से लगता था कि मैं क्रिकेट के टॉप लेवल पर खेलूंगा”। इसके आलावा विराट कोहली ने इस चाट शो में बताया कि वह जब घर पहुँचते हैं तो काफी खुश होते हैं।
घर जाने पर आज भी काफी ख़ुशी होती है – विराट कोहली
विराट कोहली ने शो के दौरान बताया कि वह जब आज भी घर लौटते हैं तो काफी ख़ुशी होती है। विराट ने कहा “मैं घर लौटता हूँ तो काफी खुश महसूस करता हूं और ऐसा हर बार होता है। ये उस बात पर निर्भर नहीं करता कि नतीजा कैसा रहा, दिन कैसा बीता या फील्ड पर क्या कुछ हुआ. ये जो भी है वो सभी से अलग चीज है।“
यह भी पढ़े : Ball Tampering: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लगाए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर बॉल टेंपरिंग के ‘सबूत’ के साथ आरोप
Virat Kohli Mother: मां को लेकर विराट ने कही ये बात
विराट कोहली की सफलता में उनकी माताजी सरोज कोहली का भी बड़ा योगदान है। इस शो में विराट ने कहा ” मैंने हमेशा से ही महसूस किया है कि मां का ध्यान रखना मेरे लिए महत्वपूर्ण है। आज भी एक छोटी सी चीज मेरी मां को बहुत खुश कर देती है, और उनकी ख़ुशी मुझे काफी खुश कर देती है।