Ball Tampering: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले को पूरी दुनिया में देखा जा रहा है। वहीं इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया कुछ धीली दिख रही है। हालांकि भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा है। लेकिन इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर सबूत के साथ बॉल टेंपरिंग (Ball Tampering) के आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़े : डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में पूरा किए 5 हज़ार रन
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान कंगारूओं गेंदबाजों पर बॉल टेंपरिंह यानी गेंद से छेड़छाड़ के सबूत के साथ आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया है कि कैसे विराट कोहली औऱ पुजारा के विकेट के लिए गेंद के किस तरह छेड़छाड़ की है। बासित ने यूट्यूब चैनल पर इस हरकत को नजरअंदाज करने पर अंपायर और लोगों पर भड़ास निकाली है।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने यूट्यूब पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए कहा कि सबसे पहले मैं कमेंट्री बॉक्स से मैच देखने वालों और अंपायरों के लिए ताली बजा। ऑस्ट्रेलिया गेंद से खेला और कोई इसके बारे में बात नहीं कर रहा है। कोई बल्लेबाज नहीं सोच रहा है ‘क्या हो रहा है?’ इसका सबसे बड़ा उदाहरण बल्लेबाज़ का गेंद छोड़ते समय बोल्ड हो जाना है। चलिए मैं आपको सबूत भी देता हूं। 54वें ओवर तक जब शमी गेंदबाजी कर रहे थे, तो बाहर की तरफ चमक थी और गेंद वापस स्टीव स्मिथ के पास चली गई। इसे रिवर्स स्विंग नहीं कहते। रिवर्स स्विंग तब होती है जब चमक अंदर होती है और गेंद वापस अंदर आती है।”
यह भी पढ़े : आईपीएल 2024 में पोंटिंग की जगह सौरव गांगुली हो सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच
उन्होंने आगे कहा कि “16वें, 17वें और 18वें ओवर को देखिए, जिस गेंद पर विराट कोहली आउट हुए.. उसकी चमक देखिए. मिचेल स्टार्क के हाथ में गेंद थी जिसका चमकदार छोर बाहर की ओर इशारा कर रहा था लेकिन गेंद दूसरी दिशा में घूम रही थी। जडेजा गेंद को ऑन साइड पर हिट कर रहे थे और गेंद प्वॉइंट के ऊपर से उड़ रही थी। क्या अंपायर अंधे हो गए हैं? भगवान जानता है कि वहां कौन बैठे हैं जो इतनी साधारण सी चीज नहीं देख सकते हैं
पू्र्व पाक खिलाड़ी ने कहा कि “ग्रीन ने पुजारा की ओर इशारा करते हुए चमक के साथ गेंदबाजी की और गेंद वापस अंदर चली गई? मैं हैरान हूं। बीसीसीआई इतना बड़ा बोर्ड है, क्या वे इसे नहीं देख सकते हैं? इसका मतलब है कि आप क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं। वे यह जानकर खुश हैं कि भारत फाइनल में पहुंच गया है। क्या 15-20 ओवर में गेंद कभी रिवर्स स्विंग होती है, क्या वह भी ड्यूक गेंद है? मैं समझता हूं कि कूकाबुरा गेंद अभी भी रिवर्स कर सकती है, लेकिन ड्यूक गेंद कम से कम 40 ओवर तक चलती है।”
You will get DC vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the IN-W vs SA-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get RR vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the SL-W vs IN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get MI vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…