Asia Cup 2023, Dunith Wellalage: कहते है ना कि उम्र का सफलता से कोई लेना-देना नहीं होता है। अगर मन में जज्बा हो तो कितनी भी मुश्किलें आए एक दिन सफलता आपके खुद कदम चुमती है।
20 साल के श्रीलंकाई स्पिनर Dunith Wellalage ने ऐसा ही कमाल भारत के थिलाफ खेले जा रहे Asia Cup के मैच में कर दिखाया। महज 20 साल की उम्र में श्रीलंकाई स्पिनर ने भारतीय टीम के टॉप आर्डर को तहस-नहस कर दिया।
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर की जहां सोमवार को जमकर तारीफ हो रही थी तो वहीं मंगलवार को टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप साबित हुआ। भारत की तरफ से कप्तान Rohit Sharma ने 53 रनों की तूफानी पार खेली, लेकिन उसके बाद एक-एक करके ताश के पत्तों की तरह पूरी टीम दुनिथ वेलालागे के सामने ढेर हुई।
श्रीलंका के 20 साल के स्पिनर Dunith ने 10 ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उन्होंने इस दौरान शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया।
ये भी पढ़े :- भारत की जीत के बाद इरफान पठान ने पाकिस्तानियों को किया ट्रोल
श्रीलंकाई टीम के 20 साल के युवा गेंदबाज दुनिथ वेलालागे का जन्म 9 जनवरी 2003 को कोलंबो में हुआ था। महज 16 साल की उम्र में उन्होंने प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था। अंडर-19 विश्व कप के बाद Dunith Wellalage ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
साल 2019 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने वाले Dunith Wellalage ने वनडे में श्रीलंका के लिए साल 2022 जून में डेब्यू किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे। आखिरी वनडे मैच उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 9 सितंबर को एशिया कप में खेला, जिसमें उन्हें एक सफलता मिली थी। अब तक वनडे करियर में वह 13 मैच खेलते हुए कुल 16 विकेट ले चुके हैं।
ये भी पढ़े :- एशिया कप 2023 पॉइंट्स टेबल: पाकिस्तान पर जीत से भारत टॉप पर
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…