img

Asia Cup 2023: Babar Azam की आंधी में उड़े कई बड़े रिकॉर्ड, बने दूसरे बल्लेबाज

Ansh Gain
8 months ago

Babar Azam Asia Cup 2023: Asia Cup 2023 का आगाज हो चुका है। Multan Cricket Stadium में नेपाल और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया। पाकिस्तान ने शानदार तरीके से टूर्नामेंट की शुरुआत की। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

पांचवे विकेट के लिए जोड़े 214 रन :-

पाकिस्तान के पहले दो विकेट जल्द गिरने के बाद कप्तान Babar Azam और Mohammad Rizwan ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी से टीम को पटरी पर लाया। ऐसे में रिजवान के रन-आउट होने के बाद Babar ने Iftikhar के साथ मिलकर रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली।

Virat Kohli के बाद किया ये कारनामा :-

दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए एशिया कप Asia Cup में 214 रन की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया। Babar Azam ने पहले मैच में 151 रन की पारी खेली। वे Virat Kohli के बाद Asia Cup में 150 रन का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़े :- वनडे वर्ल्ड कप 2023: बेन स्टोक्स की वापसी पर कप्तान जोस बटलर ने कही बड़ी बात

Asia Cup में जड़े सबसे ज्यादा रन :-

Asia Cup में घरेलू जमीन पर Babar सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। बाबर ने इस मामले में श्रीलंका के Arjuna Ranatunga को भी पीछे छोड़ दिया है, उन्होंने 1997 में भारत के खिलाफ नाबाद 131 रन की पारी खेली थी।Babar Azam की आज की पारी के अलावा सभी बल्लेबाजों ने बड़े स्कोर भारत के खिलाफ जड़े हैं।

एशिया कप में घरेलू जमीन पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज :-

  • बाबर आजम 2023 एशिया कप नेपाल के खिलाफ 151 रन
  • श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा ने 1997 में भारत के खिलाफ नाबाद 131 रन जड़े
  • श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 2004 एशिया कप में भारत के खिलाफ 130 रन बनाए
  • पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 2008 में भारत के खिलाफ नाबाद 125 रन की पारी खेली
  • पाकिस्तान के यूनुस खान ने 2008 में ही भारत के खिलाफ 123 रन की पारी खेली
  • बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने 2014 में भारत के खिलाफ 117 रन जड़े

ये भी पढ़े :- UP T20 League 2023: UP T20 में रंग जमाने आ रहे कई फिल्मी सितारे

Recent News