img

आखिर कैसे Ravi Bishnoi अलग है दूसरे स्पिनर से, Muttiah Muralitharan ने गहरे राज़ से उठाया पर्दा

Ansh Gain
10 months ago

Ravi Bishnoi को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए जब भारतीय टीम में चुना गया तो यह स्पष्ट संकेत था कि अगले साल T20 World Cup के मद्देनजर वह टीम प्रबंधन की ong-term रणनीति का हिस्सा हैं।

भारत को वर्ल्ड कप से पहले छह T20 खेलने हैं और समझा जाता है कि 23 वर्ष के Bishnoi को Yuzvendra Chahal पर तरजीह मिलनी तय है। Chahal दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। चहल ने इस साल नौ टी20 मैचों में नौ विकेट लिए जबकि बिश्नोई ने 11 मैचों में 18 विकेट चटकाए।

Muttiah Muralitharan ने Ravi Bishnoi के बारे में ये कहा :-

श्रीलंका के महान स्पिनर Muttiah Muralitharan ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों T20 की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले Bishnoi की तारीफ की है। उन्होंने बिश्नोई को दूसरे लेग स्पिनर से बिलकुल अलग करार दिया।

मुरलीधरन ने जियो सिनेमा से कहा, ”बिश्नोई दूसरे लेग स्पिनर से अलग है। वह तेज गेंद डालता है और गेंद को स्लाइड कराता है। मददगार विकेटों पर उसे खेलना काफी कठिन है।” Bishnoi ने फरवरी 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने अब तक भारत के लिए 21 टी20 खेले हैं और 24 शिकार किए।

ये भी पढ़े :- ‘Amazon Prime Video’ ने ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्र के लिए ‘World Cup Broadcasting Rights’ किया सुरक्षित

आखिर कैसे Ravi Bishnoi अलग है दूसरे स्पिनर से, Muttiah Muralitharan ने गहरे राज़ से उठाया पर्दा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘Player of the Series’ रहे Bishnoi :-

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में Ravi Bishnoi ‘प्लेयर आफ द सीरिज’ रहे। उन्होंने पांच मैचों में 9 विकेट लिए। विशाखापट्टनम में पहले मैच में चार ओवर में 54 रन देने के अलावा Bishnoi ने बाकी मैचों में शानदार गेंदबाजी की।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजों की मददगार पिचों पर भी बिश्नोई को खेलना आसान नहीं था। उन्होंने कहा, ”उनके स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बिश्नोई ने खास तौर पर चारों मैचों में शानदार गेंदबाजी की। उसे खेलना आसान नहीं था।”

ये भी पढ़े :- Ajit Agarkar Birthday: जानें BCCI चीफ सिलेक्टर के बड़े रिकॉर्ड, अनचाहे रिकॉर्डों के हैं किंग