Fan की बर्थडे पार्टी में पहुंचे MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर अपने फैन्स का दिन बनाने के लिए जाने जाते हैं। कभी वे अपने जेस्चर के लिए तो कभी वे फैंस की मदद करने के लिए आगे रहते हैं। अगर कोई उनसे ऑटोग्राफ चाहता है तो वे उसे निराश नहीं करते हैं।
ऐसा ही इस बार भी उन्होंने किया है। पूर्व कप्तान MS Dhoni अपने एक फैन का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए उसके घर पहुंच गए, जहां उन्होंने बच्चों जैसी हरकत भी की।
भले ही धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और इसके बाद से वे आईपीएल में ही एक्टिव हैं, लेकिन कैप्टन कूल को फैंस आज भी उतना ही पसंद करते हैं। धोनी को अब एक प्रशंसक की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होते हुए देखा गया। इस बर्थडे पार्टी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी उस फैन को पकड़ रहे हैं और उसके दोस्त और परिवारवाले उसके चेहरे पर केक लगा रहे हैं।
ये भी पढ़े :- IPL 2024: शाकिब अल हसन ने ऑक्शन के लिए नहीं दिया नाम, क्या है इसका कारण?
सुमीत कुमार बजाज नाम के यूजर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें धोनी इस पल को मजा उठा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एमएस धोनी गुब्बारों से सजाए गए एक कमरे में खड़े नजर आ रहे हैं। उनका फैन टेबल पर रखे दो केक काटता है और इसके बाद एमएस धोनी की शरारत शुरू हो जाती है। वे उस फैन के हाथों को पीछे से पकड़ते हैं और दोस्त फेस पर केक लगाने से नहीं चूकते।
MS Dhoni जब टीम के साथ होते हैं और किसी खिलाड़ी का बर्थडे होता है तो वहां भी वे उसके हाथ पकड़ लेते हैं और बाकी खिलाड़ियों को उसके फेस पर केक लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। बहरहाल, इस वीडियो पर जो कमेंट आ रहे हैं, उससे देखकर कहा जा सकता है कि शायद ही किसी रिटायर्ड क्रिकेटर को इतना प्यार मिलता होगा, जितना एमएस धोनी को मिलता है। वे आज भी फैंस के चहते हैं।
ये भी पढ़े :- IND vs SA T20I Series : टी20 सीरीज में भारत का दबदबा- देखें ओवरऑल रिकॉर्ड
You will get MUL vs ISL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get KAR vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MUL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…