img

Ashes 2023: 16 साल की मेहनत रंग लाई, Stuart Broad के नाम जुड़ गया विश्व रिकॉर्ड

Ansh Gain
1 year ago

Stuart Broad विश्व रिकॉर्ड: England और Australia के बीच खेले जा रहे Ashes series के चौथे मुकाबले में England टीम के स्टार तेज गेंदबाज Stuart Broad ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया।

Ashes 2023: चौथे टेस्ट के पहले दिन ही Stuart Broad ने हासिल किया बड़ा मुकाम :-

Ashes 2023 के चौथे टेस्ट की शुरुआत में Stuart Broad ने दो विकेट हासिल किए। सबसे पहले Usman Khawaja को महज 3 रन के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद पारी 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रेविस हेड को आउट कर Stuart Broad ने खास मुकाम हासिल किया। उन्होंने इस विकेट के साथ ही अपने Test career में 600 विकेट पूरे कर लिए।

ये खास उपलब्धि हासिल करने में Stuart Broad को 16 साल लगे। साल 2007 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। ऐसे में अपने 166वें मैच में Broad ने ये मुकाम हासिल कर लिया और वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। Broad से पहले James Anderson ने टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया हैं।

यह भी पढ़े :- MLC 2023: आंद्रे रसेल ने मेजर क्रिकेट लीग के 8वें मुकाबले में हारिस के खिलाफ एक तूफानी छक्का ठोका

यह भी पढ़े :- डेब्यू पर टेस्ट शतक लगाने के बाद माता-पिता को याद कर भावुक हुए यशस्वी जायसवाल

Muralitharan और Shane Warne के खास club में मारी एंट्री :-

Stuart Broad विश्व रिकॉर्ड: 600 टेस्ट विकेट के साथ ही Stuart Broad ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्लब में एंट्री मार ली है। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड Muralitharan के नाम दर्ज है, जिन्होंने 800 विकेट हासिल किए हैं।

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर Shane Warne का नाम है, जिन्होंने 708 विकेट चटकाए। तीसरे नंबर पर Anderson हैं जो 688 विकेट हासिल कर चुके हैं। चौथे नंबर पर भारतीय दिग्गज Anil Kumble का नाम है, जिन्होंने 619 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर अब Stuart Broad का नाम जुड़ चुका है।