Pakistan, Asia Cup, Jay Shah: Pakistan Cricket Board (PCB) ने BCCI सचिव और Asian Cricket Council के अध्यक्ष Jay Shah द्वारा आगामी Asia Cup का कार्यक्रम इस सप्ताह Lahore में आधिकारिक समारोह से पहले जारी किए जाने पर नाराजगी जताई है।
PCB ने बुधवार को एशिया कप की ट्रॉफी के अनावरण और कार्यक्रम की घोषणा के लिए Lahore में एक समारोह का आयोजन किया था। इसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और Zaka Ashraf की अध्यक्षता वाली क्रिकेट प्रबंधन समिति के सदस्यों को शिरकत करनी थी। समारोह से आधा घंटा पहले ही जय शाह ने इंटरनेट मीडिया पर कार्यक्रम का एलान कर दिया।
Pakistan नाराज Jay Shah पर: 5 मिनट की जगह आधे घंटे पहले जारी हुआ पूरा शेड्यूल :-
बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘PCB ने ACC से कहा था कि वह लाहौर में समारोह की शुरुआत के पांच मिनट के भीतर एशिया कप के कार्यक्रम का ऐलान करेगा लेकिन 7:15 पर होने वाले समारोह से आधा घंटे पहले जय शाह ने इंटरनेट मीडिया पर इसकी घोषणा कर दी।’
यह भी पढ़े :- जाने Stuart Broad से जुड़े इन तीन records के बारे में, तोड़ना नामुमकिन
ACC President Jay Shah unveils Asia Cup schedule before PCB#ARYNews https://t.co/fG4cV3spog
— ARY NEWS (@ARYNEWSOFFICIAL) July 19, 2023
सूत्र ने कहा कि इससे पीसीबी के समारोह का महत्व ही खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि PCB ने ACC को नाराजगी जताई है, लेकिन उसे बताया गया कि यह एक गलतफहमी की वजह से हुआ। सूत्र ने कहा, ‘ACC ने कहा कि समय के फर्क के कारण यह गलतफहमी हुई लेकिन भारत का समय पाकिस्तान से आधा घंटे आगे है तो जय शाह द्वारा घोषणा किया जाना हैरानी भरा था।’
30 अगस्त से शुरू होगा Asia Cup 2023 :-
एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा, जिसमें पाकिस्तान को मुल्तान में पहले मैच में नेपाल से खेलना है। भारत और पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर को Kandy में होगा। 17 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल Colombo में खेला जाएगा। भारत अपने मैच hybrid model के चलते श्रीलंका में खेलेगा।