नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup 2023 India vs Pakistan Match: एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल काफी अटकलों के बाद आखिरकार जारी हो गया। इस बार का एशिया कप 2023 हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। 4 मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे। बाकी के बचे हुए मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत अपने मैच श्रीलंका में खेलेगा। 30 अगस्त से टूर्नामेंट का आगाज होगा, जबकि फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा।
एशिया कप 2023 इस बार वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से करेगा। 2 सितंबर को भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। श्रीलंका के कैंडी में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी। 4 सितंबर को भारत नेपाल के साथ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगा।
Also Read: ODI वर्ल्डकप: टीम का ऐलान, 15 सदस्यों की इस टीम में शामिल हुए ये खिलाड़ी
बता दें कि भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने पर BCCI और PCB के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई थी। पाकिस्तान ने कहा था कि अगर भारत, पाकिस्तान खेलने ने आएगा तो पाक टीम भी इसी साल होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगी। हालांकि, ACC की बैठक में पूर्व पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने एशिया कप के लिए हाईब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा था, जिसे एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने मान लिया था।
Also Read: The Big Fine Imposed By ICC On India And Australia Including Shubman Gill
इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जहां सुपर-4 स्टेज राउंड-रॉबिन होगा। वहीं, तीन-तीन टीमों के हिसाब से दो ग्रुप बांटे जाएंगे। इसके बाद दोनों ग्रुप की शीर्ष की दो टीमें सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी। जहां से टॉप 2 टीम फाइनल का टिकट कटवाएगी।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…